अवधनामा संवाददाता
विकास कार्याें एवं आमजन हितार्थ योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न
इटावा। मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में शामिल विकास कार्याें एवं आमजन हितार्थ योजनाओं की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में जिलाधिकारी आवास कार्यालय स्थित सभागार में आहूत की गयी।बैठक में जिलाधिकारी ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपने-अपने विभाग में संचालित योजनाओं की अपने स्तर पर समीक्षा करते हुए प्रदेश स्तर पर ग्रेडिंग में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठायें एवं अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भी निर्देश निर्गत करें।उन्होंने कहा कि विभागीय योजनाओं की ग्रेडिंग का प्रभाव जनपद की ग्रडिंग पर भी पड़ता है इसलिए यह आवश्यक है कि उसके लिए जनपद स्तरीय अधिकारी अपने स्तर से मूल्यांकन करते हुए कार्य करें।जिलाधिकारी ने पंचायतीराज विभाग की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि शौचालय व आवास आवंटन की स्थिति का विवरण वित्तीय वर्ष वार उपलब्ध करायें जिसमें यह भी प्रदर्शित हो कि किस वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के सापेक्ष कितनी लक्ष्य पूर्ति की गयी और कितने प्रकरण लम्बित हैं।विद्युत विभाग की समीक्षा में उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति नियमानुसार की जाये साथ ही फाल्ट,ट्रांसफार्मर बदलने आदि पर भी विशेष ध्यान दिया जाये।उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि दवाओं की उपलब्धता को दृष्टिगत रखते हुए आपूर्ति के लिए स्थानीय स्तर पर भी खरीद की जाये जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि दवाओं की आपूर्ति मुख्यालय स्तर पर की जाती है जो कि चिकित्सालय में दवाओं की खपत के अनुसार मांग पत्र भेज कर आपूर्ति होती है।मांगपत्र भेजने का उत्तरदायित्व मुख्य फार्मासिस्ट का होता है।जिलाधिकारी ने मुख्य फार्मासिस्ट को अपने दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता बरतने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।बैठक में उक्त के अतिरिक्त मुख्यमंत्री आवास योजना,मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना, ओ0डी0ओ0पी0,टूल किट योजना,जल जीवन मिशन,सड़क अनुरक्षण सहित विभिन्न विभागों की लगभग 50 से 60 योजनाओं की बिन्दुवार गहन समीक्षा की गयी।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या,अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव,प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकीय अतुल कांत शुक्ला,मुख्य चिकित्साधिकारी गीताराम सहित सम्बन्धित विभागों के जनपदस्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।