Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeMarqueeविद्युत अधिकारी ने लोगो को ओटीएस को लेकर निकाली रैली, किया...

विद्युत अधिकारी ने लोगो को ओटीएस को लेकर निकाली रैली, किया जागरूक

जैदपुर बाराबंकी। आलाधिकारियों के आदेशानुसार उपभोक्ताओं को ओटीएस हेतु जागरूप करने को लेकर जैदपुर विद्युत उपकेंद्र से एक रैली निकाली गयी। जिसमें एसडीओ जेई सहित तमाम कर्मचारियों ने कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में जाकर एक मुश्त योजना का लाभ लेने के लिये उपभोक्ताओं से अपील करते देखे गये। जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह दस बजे एस डीओ संदीप सिंह के नेतृत्व में विद्युत वितरण उपकेंद्र जैदपुर से उपभोक्ताओं को एक मुश्त योजना के लिये जागरूप करने हेतु एक भव्य रैली निकाल कर थाना चौराहा बड़ी बाजार छोटा इमामबाड़ा छोटी बाजार बांध मुख्किन छेदा कटरा बडापूरा, मेहंदी कटरा महमूदपुर पछदरी मोलवी कटरा अली अकबर कटरा सहित क्षेत्र के तमाम उपभोक्ताओं को ओटीएस की भारी  छूट सहित विभिन्न जानकारियां दी गयी। इस मौके पर एसडीओ संदीप सिंह जेई मिर्जा परवेज़ हुसैन वकार मेहंदी रोहित शुक्ला संजय सुरेन्द्र कुमार मो0 वसी मो0 फुरकान आशिफ इरशाद अंसारी, नन्दू पुल्ली,‌महाराज, सहित भारी संख्या में विद्युत कर्मचारी मौजूद थे। इस मौके पर एसडीओ संदीप सिंह ने बताया कि एक मुश्त योजना के तहत विद्युत उपभोक्ताओं को काफी लाभ होगा, और काफी छूट भी मिलेंगी, वहीं जल्दी आये ज्यादा लाभ पाने की भी अपील की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular