अवधनामा संवाददाता
पोल टूटने से कई गांव की विद्युत आपूर्ति हुई बाधित
हमीरपुर। कुरारा में बीती शाम आई तेज आंधी व बरसात के चलते विद्युत विभाग के पोल टूट गए। तथा निजी नलकूप के ट्रांसफार्मर गिर कर क्षतिग्रस्त हुए। पोल टूटने से कई गांव की विद्युत आपूर्ति दिन में बाधित रही। आंधी के चलते विद्युत विभाग का लाखो रुपए का नुकसान हुआ है। बीती शाम आई तेज आंधी व बरसात के चलते विद्युत विभाग की लाइन टूट कर क्षतिग्रस्त हो गए। जिससे कई गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।लोगो को पेयजल आपूर्ति के लिए परेशान होना पड़ा। आंधी तूफान के चलते मनकी फीडर के चार पोल, जल्ला फीडर के 18 पोल,शंकरपुर फीडर के 14 पोल, बेरी फीडर के चार पोल, ककरोउ फीडर के 18 पोल , देवी गंज फीडर के 11 पोल टूट कर गिर गए हैं। इससे जखेला,पारा , कंडौर,मल्हारा,भेंसापाली ,कुशौली पुरवा, ककरोऊ,बेरी आदि गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।पारा गांव के दो निजी नलकूप के ट्रांसफार्मर आंधी तूफान में डबल पोल से गिर कर क्षतिग्रस्त हो गए। एक विद्युत ट्रांसफार्मर निजी नलकूप कंडोर का डबल पोल से आंधी तूफान के चलते गिर कर क्षति ग्रस्त हो गया है। विद्युत पोल 70 के लगभग टूटे तथा तीन निजी नलकूप के ट्रांसफार्मर आंधी तूफान में क्षतिग्रस्त हुए है। अवर अभियंता अभिषेक साहू ने बताया कि शाम तक विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। इसके लिए कार्य चल रहा है। आंधी तूफान में विद्युत विभाग का लगभग 28 से तीस लाख का नुकसान हुआ है।