अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल द्वितीय आजमगढ़ अजय मिश्रा द्वारा ने कहा की विद्युत सेवा केंद्र (सीएससी ) के साथ-साथ विद्युत उप केंद्रों पर स्थापित भुगतान केंद्रों पर 100के गुणांक में बकाया बिजली के बिल को जमा करने का अक्टूबर माह से ही अवसर प्रदान किया गया है । जो लगभग अभी 2 महीना चलेगा। मिश्रा ने कहा कि बकायादारोसे अनुरोध है कि वह इस अवसर का लाभ उठाएं एवं भुगतान कर विद्युत विच्छेदन जैसी अप्रिय स्थिति से बचें। आपने यह भी बताया कि जनपद आजमगढ़ के अंतर्गत लगभग दो लाख ऐसे उपभोक्ता हैं। जिन्होंने अभी तक कोई भी भुगतान नहीं जमा किया है। आपने बताया कि सरकार द्वारा ग्रामीण उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए घरेलू य निजी नलकूप संजोजनों पर 50ः की छूट प्रदान पहले से ही की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि घरेलू एवं निजी नलकूप विधा में स्थापित मीटर से ही विद्युत का उपभोग करें । जिससे भविष्य में छूट संबंधी महत्वाकांक्षी योजनाओं को अमल में लाया जा सके।