बिजली विभाग कर रहा आमजन का मानसिक उत्पीड़न

0
138

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बिजली विभाग के अधिकारियों की शिकायत कर कार्रवाई की है मांग द्य भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिबंश मिश्रा ने बताया कप्तानगंज क्षेत्र भ्रमण के दौरान बिजली विभाग की शिकायत बहुत ही ज्यादा मिली थी पूरा मामला कप्तानगंज तेरही क्षेत्र का है बतादे की कप्तानगंज तेरही विद्युत वितरण खण्ड पर तैनात एस0डी0ओ0, जे०ई० द्वारा लगातार जनता का उत्पीड़न किया जा रहा है, जबकि उत्तर प्रदेश की सरकार लगातार किसानों व आम जनता के विकास में कार्य कर रही है और माननीय मुख्यमंत्री जी ने वक्तव्य दिया है कि किसानो व गरीब जनता को परेशान न किया जाय। परन्तु एस0डी0ओ0, जे0ई0 की संयुक्त टीम गांव में जा रही है जहाँ पर घरेलू कनेक्शन है वहाँ पर कामर्शियल करने का दबाव बनाया जा रहा है, परन्तु इनके साथ जो प्राइवेट लाइनमैन से अवैध तरीके से धन वसूली करायी जा रही है, पैसा न देने पर तत्काल वही पर कामर्शियल कर नोटिस पकड़ा दी जा रही है। जबकि विद्युत बिल समय से जमा किया जाता रहा है। इसके बाद उपभोक्ता ग्रामीण व किसान परेशान हो रहे है और कप्तानगंज तेरही विद्युत वितरण खण्ड पर जाने के बाद सही से बात नहीं किया जा रहा है अपितू डॉटकर भगा दिया जाता है।जब हम सभी लोग बात करना चाहते है तो जे0ई0 लोग फोन भी नही उठाते है। सरकार जनहित में कार्य कर रही है और यह अधिकारी दूषित मानसिकता से सरकार को बदनाम करने की हर सम्भव कोशिस कर रहे है। ऐसे में सक्षम अधिकारी बिना सूचना के क्षेत्र में जायेगें तो इन अधिकारियों के करतूत का पता चलेगा मिश्रा ने कहा की उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए आम जनता और किसानों के उत्पीड़न पर रोक लगायी जाय और इन दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की जाय ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here