बिजली विभाग: लखनऊ में सुबह 10 बजे तक निपटा लें काम, शाम तक नहीं आएगी लाइट

0
99

इंटीग्रल उपकेंद्र से संबंधित बेहटा में मरम्मत कार्य होने के कारण सीवा गांव, बेहटा गांव व बाजार में सोमवार की सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक बिजली संकट रहेगा। जानकीपुरम विस्तार उपकेंद्र से संबंधित सुलतानपुर वृद्धा आश्रम के पास, सुलतानपुर गांव, अलीशानगर, जानकीपुरम में बिजली से जुड़ा मरम्मत होगी।

वहीं अहिबरनपुर डालीगंज उपकेंद्र से संबंधित शिवनगर, पक्का पुल के आसपास बिजली की मरम्मत का काम होगा। दोनों स्थानों पर काम सुबह दस से शाम चार बजे तक चलेगा। इस दौरान बिजली उक्त क्षेत्रों में नहीं रहेगी।

कस्बे के चमनगंज मुहल्ले में रविवार को ट्रांसफार्मर रखते समय करंट लगने से दो संविदा लाइनमैन बुरी तरह से झुलस गए। दोनों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।अस्पताल के पास रखे सौ केवीए के ट्रांसफार्मर में गड़बड़ी ठीक करने के बाद उसे हाइड्रोलिक मशीन के जरिए पोल पर चढ़ाया जा रहा था।

संविदा लाइनमैन गौरा रुपई निवासी धर्मेंद्र व पूरे जालिम सिंह के बबलू पोल पर चढ़कर ट्रांसफार्मर को सहारा दे रहे थे। इसी दौरान हाइड्रोलिक मशीन का बूम 11 हजार केवीए की हाईटेंशन लाइन से छू गया। करंट लगने से दोनों करीब 10 फीट ऊंचाई से नीचे आ गिरे। सुरक्षा किट न होने के कारण दोनों कर्मचारियों को गंभीर चोटें आ गई।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here