16 बकायेदारों का कटा विद्युत कनेक्शन, 6,12,334 था बकाया

0
170

अवधनामा संवाददाता

एक मुश्त समाधान योजना 15 दिसंबर तक बढ़ा

कुशीनगर। एक मुश्त समाधान योजना के तहत पडरौना विद्युत उपकेंद्र पर लगे कैश काउंटर पर 92 उपभोक्ताओं द्वारा योजना का लाभ लेते हुए 12 लाख 376 रुपए जमा किए तथा योजना का प्रचार प्रसार और तगादा अभियान के तहत ओमकार वाटिका कॉलोनी में 612334 के बकाए में 16 उपभोक्ताओं की विभाग द्वारा विद्युत सप्लाई काट दी गई।

इस संबंध में विद्युत उपकेंद्र पडरौना के अवर अभियंता सर्वेश दुबे ने बताया कि एक मुश्त समाधान योजना जो 8 नवंबर से प्रभावी है उसका दूसरा चरण 1 दिसंबर से शुरू हो गया है जो 15 दिसंबर तक रहेगा। जिसमें घरेलू 1 किलोवाट के उपभोक्ताओं के विद्युत बिल पर लगे सरचार्ज को पूरी तरह माफ कर दिया गया है तथा अन्य श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं को भारी छूट मिलनी है। इसके बाद भी उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत बिल जमा नहीं किया जा रहा जिसके कारण अब विद्युत बिल के बकायेदार उपभोक्ताओं की लाइन काटी जा रही है और बिना विद्युत बिल जमा किए लाइन जलाने पर प्राथमिक की भी दर्ज कराई जाएगी। पहली और अंतिम बार एक मुश्त समाधान योजना में विद्युत चोरी के प्रकरणों को भी शामिल किया गया है, जिसमें केवल राजस्व निर्धारण का 40% और शमन शुल्क जमा करने पर विद्युत चोरी के प्रकरण को समाप्त कर दिया जाएगा। यदि एक बार में पूरे धन की व्यवस्था न हो तो किस्त बनवाकर भी योजना का लाभ लिया जा सकता है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here