विद्युत अभियान से गांव में मचा हड़कंप

0
65

लालगंज आजमगढ़। विद्युत विभाग लालगंज के एसडीओ नवरत्न राम ने बताया कि विद्युत अभियान चलाया जा रहा। जिन उपभोक्ताओं का बिल 5 हजार से अधिक है सउनको तत्काल बिजली का बिल जमा कराए जाने का निर्देश दिया जा रहा हैस विद्युत विभाग के जेई अपनी टीम के साथ गांव में कांबिंग कर रहे हैं उनको निर्देशित किया गया है कि अगर कोई बकाएदार है तो उसका विद्युत कनेक्शन डिस्कनेक्ट कर दिया जाएस और साथ ही अवैध कनेक्शन धारियों पर एफ आई आर की कार्रवाई की जाए सइनके इस तरह के अभियान से गांव में हड़कंप मचा हुआ है एसडीओ लालगंज नवरत्न कहा कि पूर्व में अभियान बैरीडीह, कटौली,  लालगंज आदि में चलाया गयास और अवैध कटिया धारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की गई एसडीओ विद्युत ने बताया कि उपभोक्ता समय से विद्युत बिल जमा करें और अवैध कनेक्शन धारी के विरुद्ध एफ आई आर की कार्रवाई की जाएगीस बिजली विभाग के इस तरह अभियान से लोगों में हड़कंप मचा हुआ हैस एसडीओ ने बताया कि यह अभियान पूरे क्षेत्र में चलाया जाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here