अनियंत्रित रोलर की ठोकर से गिरा विद्युत पोल, आपूर्ति बाधित

0
145

अवधनामा संवाददाता

अहिरौली बाजार, कुशीनगर। सुकरौली विकासखंड के नवापार से बसंतपुर में लोक निर्माण विभाग द्वारा पिच मार्ग निर्माण के दौरान गुरुवार को अनियंत्रित रोलर से ठोकर लगने से सड़क किनारे स्थित विद्युत पोल गिरकर जमीन पर आ गया। इस विद्युत पोल से गुजरने वाली तार से आपातकालीन बिजली की सप्लाई विद्युत उप केन्द्र बरौली के द्वारा की जाती है और इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। कभी भी दुर्घटना हो सकती है क्षेत्र के ग्रामीणों ने बिजली पोल को खड़ा कर पूर्व की भाती विद्युत् आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है। वही इस संबंध में विद्युत विभाग के अवर अभियंता दिपक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पोल गिरने की सूचना प्राप्त हुई है जांच कर विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here