बिजली बिल के साथ-साथ होगी उपभोक्ताओं की केवाईसी

0
610

विद्युत उपमंडल लंबलू के सहायक अभियंता ज्ञान चंद भाटिया ने बताया कि उपमंडल के सभी उपभोक्ताओं के विद्युत मीटरों की संख्या को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए केवाईसी प्रक्रिया एक अक्तूबर से आरंभ कर दी गई है तथा इसकी अंतिम तिथि 31 अक्तूबर निर्धारित की गई है।

सहायक अभियंता ने बताया कि इस अवधि के दौरान बिजली बोर्ड के कर्मचारी घर-घर बिल जारी करने के साथ ही उपभोक्ताओं की केवाईसी करेंगे। इसके लिए उपभोक्ताओं के आधार कार्ड और मोबाइल नंबर की आवश्यकता रहेगी। सहायक अभियंता ने उपमंडल के सभी उपभोक्ताओं से ये सूचनाएं पहले से ही तैयार रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि बिजली बिल जारी करने के साथ ही केवाईसी भी हो जाए।

ज्ञान चंद भाटिया ने कहा कि उपभोक्ता उपमंडल कार्यालय लंबलू में आकर भी केवाईसी करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 31 अक्तूबर तक केवाईसी न होने की स्थिति में संबंधित उपभोक्ता बिजली बिल के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं से वंचित रह सकता है।

0
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here