खंभे में उतरे करंट ने ली युवक की जान

0
82

शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुलिस लाइन रोड पर बारिश से बचने के लिए खड़ा युवक बाइक की टक्कर के बाद खंभे से टकरा गया। खंभे में आ रहे करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

पड़री निवासी अभिषेक सोनकर (18) शहर कोतवाली क्षेत्र के कजरहवा पोखरा स्थित अपने नाना के घर पर रहता था। बुधवार की रात लगभग नौ बजे वह घर से साबुन लेने निकला था। साबुन लेकर लौटते समय रास्ते में पुलिस लाइन रोड के पास बारिश होने पर वह रुक गया। उसी दौरान किसी बाइक सवार ने टक्कर मार दिया और वह सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे में टकरा गया। खंभे में उतर रहे करंट की चपेट में आने से अभिषेक अचेत हो गया। राहगीर उसे ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। शहर कोतवाल बालमुकुंद ने बताया कि करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here