ललितपुर में शीघ्र ही विद्युत शवदाह गृह स्थापित किया जाये : बु. वि. सेना

0
72

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर(Lalitpur)। बुन्देलखण्ड विकास सेना द्वारा स्थानीय कम्पनी बाग में बुन्देलखण्ड विकास सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू के नेतृत्व में विद्युत शवदाह  की शीघ्र ही स्थापना की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि दो महीने पहले कोरोना की दूसरी लहर में ललितपुर के सैकड़ों लोग काल के गाल में समा गये। उस समय शवों को जलाने के लिए लोगों को लकड़ी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ा। जलाऊ लकड़ी की यह किल्लत आज भी बनी हुई हैं। अपनों को खो चुके लोग गरीबी के कारण लकड़ी का इंतजाम करने में भी असमर्थ हो रहे है। ऐसे कठिन समय में जिला प्रशासन शीघ्र ही स्थान चिन्हित करते हुए विद्युत शवदाह गृह की स्थापना के आवश्यक कदम उठाये। उन्होंने कहा कि बु. वि. सेना पिछले कई दिनों से विद्युत शवदाह गृह की स्थापना की मांग करती चली आ रही है। मांगें नही माने पर हमारा संगठन उग्र आन्दोलन छेड़ने के लिए बाध्य हो जायेगा। धरना प्रदर्शन में शिवप्रसाद श्रोत्रिय, मनोज शर्मा, नवीन पटेल एड., मगन सोनी, वरिष्ठ सपानेता लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, बन्दरगुड़ा प्रधान स्वरूपसिंह चौहान, राजकुमार कुशवाहा, अमरसिंह बुन्देला,पन्नीलाल, प्रेमशंकर गुप्ता, मुन्ना महाराज त्यागी, कदीर खान, विनोद साहू,फूलचंद रजक, अशोक, मगनलाल लोधी, मनोज सैनी, पुष्पेन्द्र शर्मा, नंदराम कुशवाहा, प्रदीप साहू  हनुमत हलवाई, नंदलाल ग्वाला,  महेश साहू, गफूर खां, संजीव सोरया, नीलू सेन, पप्पू तिवारी, खुशाल बरार, कामता भट्ट, अमित त्यागी, मनोहर ताम्रकार आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here