बेंगलुरु (Bengaluru)  में बनेंगी इलेक्ट्रिक कारें एलन मस्क (Alan Musk) की ‘टेस्ला’ (Tesla)  भारत (India) में एंट्री (Entry), रजिस्ट्रेशन हुआ,

0
90

 

नई दिल्ली। (New Delhi) दिग्गज कारोबारी एलन मस्क (Alan Mask) की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी ‘टेस्ला’ (Tesla) की भारत में एंट्री हो गई है। उसने टेस्ला इंडिया मोटर्स (TESLA India Motors) ऐंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (Tesla India Motors)  नाम से रजिस्ट्रेशन (Registration) कराया है। कंपनी यहां लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण और कारोबार (Business) करेगी। टेस्ला (TESLA) ने पहला ऑफिस बेंगलुरु में पंजीकृत (Register) किया गया है। वह बेंगलुरु में एक रिसर्च एंड डेवलपमेंट यूनिट (Research& Developement Unit) के साथ अपना परिचालन (Operating) शुरू करेगी।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (CM BS Yedurappa) ने टेस्ला (TESLA) का स्वागत (Welcome) किया है। कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (Ministry) के अनुसार, टेस्ला (TESLA) 8 जनवरी को बेंगलुरु (Benagaluru) में पंजीकृत (Register) हुई है। इसका रजिस्ट्रेशन नंबर (Registration Number)  142975 है। वैभव तनेजा, वेंकटरंगम श्रीराम और डेविड जॉन फेंस्टीन (David John Fenstine) इसके निदेशक (Director) हैं। तनेजा टेस्ला (TESLA) में CFO हैं, जबकि फेंस्टीन टेस्ला (TESLA) में ग्लोबल सीनियर डायरेक्टर (Global Senior Director), ट्रेड मार्केट एक्सेस हैं। कंपनी भारत में मॉडल 3 को लॉन्च (Launche) कर सकती है। साल की पहली तिमाही के अंत में डिलीवरी (Delivery) शुरू हो सकती है।

ट्विटर पर किया था मस्क ने ऐलान

टेस्ला (TESLA) के सीईओ (CEO) एलन मस्क (Alan Mask) ने पिछले वर्ष अक्टूबर (October) में एक ट्वीट (Tweet) में कहा था कि उनकी कंपनी (Company) 2021 में भारतीय बाजार Indian Market) में प्रवेश (Entry) करेगी। मस्क ने एक ट्वीट (Tweet) के जवाब में कहा था कि निश्चित रूप से उनकी कंपनी (Company) अगले साल (Next Year) भारत में दस्तक देगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here