खीरी में हुआ निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन

0
53

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी 2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में बुधवार को निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन सम्बन्धित मतदेय स्थलों पर हुआ।जनपद स्तर पर बुधवार को मतदाता कार्य पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ आर्य डिग्री कॉलेज लखीमपुर में हुआ। इसी प्रकार अन्य तहसीलों में भी कार्यक्रम आयोजित हुए और बूथ पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जनपदीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तहरसीलदार ;सदरद्ध सुशील प्रताप सिंह ने बताया कि ऑफलाइन व्यवस्था के तहत सम्बन्धित मतदाता उक्त पुनरीक्षण अवधि में प्रत्येक पदाभिहित स्थल ;मतदान केन्द्रद्ध निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारीए वोटर रजिस्ट्रेशन सेन्टरए सम्बन्धित बीएलओ तथा जिला निर्वाचन कार्यालय से फार्म प्राप्त एवं जमा कर सकते हैं। उक्त के अतिरिक्त विशेष अभियान तिथियों 12 नवंबर ;शनिवारद्धए 20 नवंबर ;रविवारद्धए 26 नवंबर ;शनिवारद्धए 04 दिसंबर ;रविवारद्ध में सम्बन्धित मतदेय स्थल पर बीएलओ के जरिए प्राप्त व जमा कर सकते है। ऑनलाइन व्यवस्था के तहत सम्बन्धित मतदाता उक्त पुनरीक्षण अवधि में वोटर हेल्पलाइन एप ;टभ्।द्ध तथा प्छटैच् च्वतजंस के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। आयोग के निर्देशानुसार 18 वर्ष की आयु वाले मतदाताओं के सम्बन्ध में फार्म.6 के साथ आयु का साक्ष्य अवश्य दिया जाना है। आयोग के यह भी निर्देश है कि फार्म.6 में मामूली रूप से निवास के पूर्ण पते का विवरण अवश्य भरा जाये।उन्होंने बताया कि अर्हता तिथि 01/01/2023 को जो अर्ह मतदाता अपनी आयु 18 वर्ष पूर्ण करने वाले अथवा पूर्ण कर चुकेए वे सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में अपना नाम सम्मिलित करा सकते है। निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने के लिये प्रारूप.6ए निर्वाचक नामावली की प्रविष्टि में नामए पताए आयु एवं स्थान परिवर्तन के लिये प्रारूप.8 एवं ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो चुकी हैए या उनका मतदाता सूची में दो जगह नाम है या कही अन्यत्र स्थानान्तरित हो गये हैं तो उनके द्वारा प्रारूप.7 भरकर अपमार्जन की कार्यवाही की जा सकती है। प्रवासी भारतीय प्रारूप.6ए पर आवेदन करके अपना नाम सम्मिलित करा सकते हैं। जिन मतदाताओं का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित हैए ऐसे मतदाताओं द्वारा स्वेच्छा से अपना आधार नम्बर दिये जाने हेतु फार्म.6 बी पर आवेदन किया जा सकता है। सम्बन्धित आवेदकों द्वारा आवेदन हेतु ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनो प्रकार की सुविधा उपलब्ध है। कार्यक्रम में निर्वाचन कार्यालय के तौसीफ अहमद एवं कॉलेज की सभी प्रवक्ता एवं बड़ी संख्या में बालिकाएं मौजूद रही।

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण गतिविधियां एक नजर में
एकीकृत मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन रू 09ण्11ण्2022 ;बुधवारद्ध को। दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि रू 09ण्11ण्2022 ;बुधवारद्ध से 08/12/2022 ;बृहस्पतिवारद्ध तक।विशेष अभियान की तिथियां रू12 नवंबर ;शनिवारद्धए 20 नवंबर ;रविवारद्धए 26 नवंबर ;शनिवारद्धए 04 दिसंबर ;रविवारद्ध।दावे और आपत्तियों का निस्तारण रू 26 दिसंबर ;शनिवारद्ध तक।मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन रू 05 जनवरी 2023 बृहस्पतिवार।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here