जिला शाखा के रिक्त पदो पर 9 जून को होंगे चुनाव: देव कुमार

0
128

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। यूपी मेडिकल एण्ड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन की आयोजित बैठक मंे जिला शाखा के रिक्त पदो पर 9 जून को चुनाव कराये जाने का निर्णय लिया गया।
एसोसिएशन की आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष देव कुमार ने कहा कि आगामी 9 जून को एसोसिएशन के रिक्त पदों पर चुनाव संपन्न कराये जायेंगे। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से एकता के सूत्र में बंधकर संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने का आह्वान किया। साथ ही सभी सदस्यों से अपना वार्षिक सदस्यता शुल्क जमा कराने पर भी जोर दिया। बैठक में प्रधान सहायक आरएस तिवारी ने चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने में किसी प्रशासनिक अधिकारी को शामिल करने का सुझाव दिया। जिलाध्यक्ष देवकुमार ने कहा कि वह संगठन के हित में सभी साथियों को एकता के सूत्र में बंधकर कार्य करेगें, परन्तु इसके लिए सभी एसोसिएशन के साथियों का सहयोग जरूरी है। बैठक में प्रशासनिक अधिकारी वीके तिवारी, शशि कुमार सैनी, कामिनी चौधरी, आरएस तिवारी, प्रदीप कुमार सिंह, सुधीर कुमार, सुन्दर पाल, बिजेन्द्र कुमार, बालेश्वर, विनोद कुमार, मनोज टण्डन, सुभाष चन्द्र, हिमांशु पुण्डीर, संगीता त्यागी, राकेश कुमार, भूपेन्द्र बहादुर सिंह, अशरफ अली, सुधीर कुमार, अनिल कुमार, निसार फातमा आदि ने भाग लिया। बैठक का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष शशि कुमार सैनी ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here