अवधनामा संवाददाता
कुशीनगर। साधन सहकारी समितियों का चुनाव रविवार को जिले भर में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में लगभग सैकड़ों लोगों से ज्यादा निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया, तथा कई जगहों पर चुनाव के बाद अध्यक्ष निर्वाचित हुए। सभी अध्यक्षों को पीठासीन अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया।
जिले के विकासखंड मोतीचक में पिछले कई दिनों से चल रहे सरकारी समितियों का चुनाव रविवार को सम्पन्न हो गया। जिसमें मथौली समिति से रामसूरत यादव अध्यक्ष, नसरुद्दीन उपाध्यक्ष, किसान सेवा सहकारी समिति हरपुर बरवा में जितेंद्र सिंह अध्यक्ष भोला सिंह उपाध्यक्ष, झांगा में आनंद सिंह अध्यक्ष, विक्रमा सिंह उपाध्यक्ष, सिकटिया से रामगोपाल सिंह अध्यक्ष, सुभाष कुशवाहा उपाध्यक्ष, लंगडी समिति से सुधा सिंह अध्यक्ष, राघवेंद्र प्रताप शुक्ला उपाध्यक्ष, पुरैनी से अनिल कुमार मौर्य, गायत्री देवी उपाध्याक्ष इसके अलावा मंगलपुर, रोहुआ, मछरगावा, भलुहा व चुरापाली, बेलवा में चुनाव संपन्न हुआ। हरपुर बरवां समिति से जीते हुए अध्यक्ष जितेंद्र सिंह को जिला पंचायत सदस्य रामनेति यादव, मुन्ना अंसारी, वीरेंद्र सिंह, शारदा सिंह, राजकुमार सिंह, अलाउद्दीन, रामबालक वर्मा आदि ने बधाई देते हुए सभी संचालक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष व कमेटी के सदस्यों को बधाई एंव शुभकामनाएं दिया।
बनकटा समिति की निर्विरोध अध्यक्ष चुनीं गई सरस्वती देवी
अवधनामा संवाददाता
बोदरवार, कुशीनगर। विकास खंड मोतीचक अंतर्गत बनकटा साधन सहकारी समिति के चुनाव में सभी डेलीगेटों ने श्रीमती सरस्वती देवी को एक मत से अपना अध्यक्ष चुना। रविवार को बनकटा साधन सहकारी समिति पर पीठासीन अधिकारी ब्रजेश कुमार, सहायक नंदू मिश्र व सुभाष प्रसाद की देखरेख में समिति के निर्वाचित डेलीगेटों ने श्रीमती सरस्वती देवी पत्नी पं श्याम नारायण तिवारी के पक्ष में अपना विश्वास मत देकर सर्वसम्मति से अपना अध्यक्ष चुना। डेलीगेट उग्रसेन सिंह, रामकिशुन, कौशल्या देवी, राधेश्याम, कैलाश सिंह, रामभवन व सरस्वती देवी अपने अपने गांव से निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। शनिवार हुए मतदान में बाबू नंदन सिंह ने दिग्विजय मिश्र को हराकर डेलीगेट बने। सरस्वती देवी को निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर लालजी मिश्र, संदीप गुप्ता, शेषनाथ सिंह, रामपरसन,अद्या सिंह, रामदरश सिंह, नर्वदा सिंह, अशोक गोंड, अनिल यादव सहित तमाम लोगों ने बधाई दी।