अवधनामा संवाददाता
भाजपा कोरोना के नाम पर जनता को कर रही है गुमराह: स.अवतार
सहारनपुर (Saharanpur)। अखण्ड भारत विकास पार्टी ने आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मंे निर्वाचित पार्टी उम्मीदवारों का सम्मान कर उनका उत्साहवर्धन करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स.अवतार सिंह मिगलानी ने कहा कि आगामी 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव में पार्टी लगभग 150 उम्मीदवार उतारने का काम करेगी। उन्हांेने भाजपा पर कोरोना के नाम पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह हिन्दू, मुसलमान के बीच केवल खाई पैदा करने का काम कर रही है। आज ट्रांसपोर्ट नगर स्थित अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्वाचित अगवानहेड़ा के ग्राम प्रधान शाहनवाज, ककराला से निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्य नौशाद अली, देहात विस से निर्वाचित बीडीसी सदस्य चंचल यादव के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। सभी निर्वाचित उम्मीदवारों का माल्यार्पण कर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष स.अवतार सिंह मिगलानी व जिलाध्यक्ष शमीम अहमद ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी उम्मीदवारांे की जीत का संकेत है कि आगामी विस चुनाव में पार्टी अधिकांश सीटों पर अपनी जीत का परचम लहरायेगी। उन्होंने कहा कि आज भाजपा कोरोना के नाम पर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है और छह माह तक लोगों से मेलजोल न रखने की बात कही जा रही है, जिससे कि कोई भी राजनीतिक दल जनता से संपर्क न कर सकें ओर वह चुनाव में अधिकांश सीटो पर जीत हासिल कर सकें। लेकिन जनता उनकी इस चाल को समझ गयी है। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में भाजपा को अपनी जमीन खिसकती नजर आ रही है और वह इसे बचाने के लिए इस प्रकार के हथकंडे अपना रही है, ताकि भय का वातावरण बनाकर जनता को गुमराह किया जा सकें। उन्होंने कहा कि आगामी 2022 में होने वाले विस चुनाव में उनकी पार्टी 150 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी और अगस्त माह तक निर्वाचन आयोग द्वारा उन्हें चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिया जायेगा। राष्ट्रीय महासचिव विनित शर्मा, प्रदीप शर्मा, राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार पंडित सतेन्द्र कौशिक ने कहा कि आज मंहगाई आसमान छू रही है। पैट्रोल, डीजल व खाद्य पदार्थो के बढ़े दामों ने आमजन को झकझोर कर रख दिया है। इन्हीं मुद्दों को लेकर पार्टी जनता के बीच जाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पदाधिकारी अपने-अपने घरों के बाहर नेम प्लेट अवश्य लगायें। इस अवसर पर स.हरजीत सिंह, सलीम अहमद, नफीस, खलीफा, रमजान अहमद, जसबीर राणा, अफजाल अहमद, विजेन्द्र कश्यप, पवन शर्मा, राकेश गोयल, विनोद पंडित, साजिद अली, मोहसिन, तहसीन, नफीस मलिक, अंजू सैनी, राकेश गोयल, मुनीर, अशरफ, चै.मंसूर अली, रवि फुटेला, वक्कार राणा, नवनीत आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।