Wednesday, October 29, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLakhimpurजनता दर्शन में फरियाद लेकर नहीं बल्कि बधाई देने बरबर से पहुंचा...

जनता दर्शन में फरियाद लेकर नहीं बल्कि बधाई देने बरबर से पहुंचा बुजुर्ग

 

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी . डीएम महेंद्र बहादुर सिंह करीब 9ण्50 पर कलेक्ट्रेट स्थित अपने दफ्तर पहुंचे। डीएम ने जन सुनवाई शुरू कीए करीब 11 बजे 72 वर्षीय एक बुजुर्ग अपने हाथ मे एक कागज थामें डीएम के सम्मुख पेश हुआ। डीएम ने बुजुर्ग से उनकी समस्या पूछी। बुजुर्ग ने एक कागज धीरे से उनकी ओर बढ़ाया। डीएम कागज को थोड़ी देर पढ़ते रहे। थोड़ा मुस्कुराए फिर बोले बाबा आप इतनी दूर फरियाद लेकर नहीं बल्कि मुझे शुभकामना देने आए हो डीएम के पूछने पर बुजुर्ग ने बताया कि वह बरबर की कौमी एकता कमेटी के अध्यक्ष हैंए उनका नाम मुंशी अब्दुल जलील है। डीएम के कामकाज व व्यवहार की प्रशंसा करते हुए कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में उत्कृष्ट व सराहनीय कदमो से जिले में शांतिपूर्ण ढंग से पूरी चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। चुनाव में सभी अपेक्षित नियमों का सही ढंग से पालन करायाए जो काफी सराहनीय है। बुजुर्ग ने बताया कि आपने अपनी कार्यशैलीए दक्षताए प्रभावशाली व्यक्तित्व व विलक्षण प्रतिभा से पूरे जनपद में अपनी एक विशेष छाप छोड़ी हैए इसलिए वह आपको माला व शाल भेंट करने आए हैं। वह अलसुबह करीब 6रू45 बजे यहां के लिए चले। डीएम से बातचीत के बाद बुजुर्ग ने डीएम को शाल.माला व स्मृति चिन्ह भेंट किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular