अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। छत से वृद्ध माता-पिता को युवक का धक्का लगने से नीचे गिर गये। जिसके बाद युवक ने पत्थरों से भी हमला कर दिया, जिससे वहां चीख-पुकार मच गयी। शोरगुल सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मामले को लेकर थाना जखौरा के ग्राम लखनपुरा निवासी मनोज कुमार पुत्र स्व.बारेलाल ने बताया कि उसके चाचा 70 वर्षीय पूरन पुत्र पत्तू व चाची 68 वर्षीय नन्नी बाई छत पर अपने पुत्र 28 वर्षीय भीकम प्रजापति जो कि मानसिक रूप से विक्षिप्त है को पकडऩे के लिए छत पर गये हुये थे। जहां भीकम का धक्का लग जाने से चाचा-चाची छत से नीचे गिर गये और छत किनारे लगे गुम्मे भी उनके ऊपर गिर गये। जिससे दोनों को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां चाची नन्नी बाई ने दम तोड़ दिया, जबकि उसके चाचा पूरन को गंभीर हालत में झांसी मेडीकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां उनकी भी मौत हो गयी। मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।