कमजोर पड़ने लगे हैं लम्पि के विषाणु, आज नहीं मिला एक भी नया केस

0
161

अवधनामा संवाददाता

बोदरवार, कुशीनगर। गायों में तेजी से फ़ैल रहा संक्रमण अब थमने लगा है। लम्पि के विषाणु अब कमजोर पड़ने लगे हैं। आज से दस दिन पहले जहां गाय पशुपालकों के होश उड़ गए थे ,वहीं हिन्दुस्तान अखबार में लम्पि की खबर छपने के बाद विभाग जगा और पशुपालकों के चेहरों पर सकुन नज़र आने लगी है। गुरुवार को कप्तानगंज और मोतीचक परिक्षेत्र में लम्पि का एक भी नया केस नहीं आया।

गुरुवार को हिन्दुस्तान अखबार ने कप्तानगंज और मोतीचक क्षेत्र का सघन दौरा कर क्षेत्र में लम्पि बीमारी के बावत प्रभावित पशुपालकों से मिलकर बीमार पशुओं की जानकारी ली। मोतीचक के पोखरभिंडा नं एक निवासी राजेंद्र मिश्र ने बताया कि हमारे पास चार गाएं हैं जिसमें से दो गाएं लंपि बीमारी से संक्रमित हो गई थी। गायों का इलाज सरकारी डॉक्टर द्वारा कराया जिसमें से एक गाय पूरी तरह से स्वस्थ हो गई लेकिन दूसरी गाय पुनः बीमार हो गई। डॉक्टर का कहना है कि बीमारी दोबारा अटैक कर दी है। धीरे धीरे ठीक हो जायेगी। आज़ गाय थोड़ा बेहतर लग रही है और थोड़ा चारा भी ली है।इसी तरह चंदरपुर निवासी तारा देवी ने बताया कि मेरी गाय तो मर गई होती लेकिन सरकारी डॉक्टर साहब ने बचा लिया। बनकटा के रामकृपाल सिंह, बेलवनिया के मारकंडेय तिवारी, सोढ़रा ग्राम प्रधान, बनकटा छोटा टोला के तारा सिंह की गाएं लंपि से संक्रमित थी जो पहले से बेहतर है। कप्तानगंज क्षेत्र के बेलभद्र छपरा निवासी पूर्व ग्राम प्रधान नगीना सिंह, बोदरवार के सुनील पटेल, पेमली के गोविंद सिंह सहित तमाम पशु पालकों ने बताया कि पशु तेजी से रिकवर हो रहें हैं। इसके लिए बोदरवार बाजार स्थित पशु अस्पताल के चिकित्साधिकारी डॉ ईशांत का विशेष योगदान रहा है। उन्होंने सीमित संसाधनों से पशुओं के टीकाकरण से लेकर लंपि के प्रति लोगों जागरूक किया और पशुओं की दवा कराई। इस संबंध में जब डॉ ईशांत से पूछा गया तो उन्होंने बड़े ही सादगी से बताया कि हर चिकित्सक का दायित्व होता है कि वह बेहतर से बेहतर करने का प्रयास करें, और मैंने भी यही किया है। टीकाकरण पर उन्होंने बताया कि कप्तानगंज के सभी न्याय पंचायतों में टीकाकरण अभियान चला कर किया जा रहा है। इस समय तवक्कलपुर न्यायपंचायत के बसंतपुर, मुजडीहा और होलिया में टीकाकरण किया जा रहा है। बरडीहा न्यायपंचायत का महुअवा और विशुनपुरा का आधा हिस्सा का टीकाकरण किया जा चुका है शेष एक दो दिन में पूरा हो जाएगा। बोदरवार, बड़हरा, घोड़ादेऊर न्यायपंचायतों के सभी गांवों में टीकाकरण संपन्न हो चुका है। आज कप्तानगंज और मोतीचक परिक्षेत्र से एक भी नया केस नहीं आया है। पुराने पशुओं के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। और बेहतर परिणाम के लिए पशु पालकों को चाहिए कि अपने पशुओं को पौष्टिक आहार के साथ साथ साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखें। अगर आस पास में कोई भी पशु बीमार दिखता है तो तुरंत पास के सरकारी पशु अस्पताल पर सूचित करें। हमारी टीम भी ऐसे बीमार पशुओं को चिन्हित कर रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here