अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
बाहर की दवाऐं न लिखें डाक्टर :डीएम
हमीरपुर : जनपद की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाना जिलाधिकारी के लिए किसी चुनौती से कम नही। डाक्टरों का निजी आवासों में मरीजों से फीस लेकर देखनें से लेकर बाहर की दवाऐं लिखना जैसे बड़ी अव्यवस्थाऐं फैली हुई हैं। तमाम अव्यवस्थाओं को दूर करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होने इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, सर्जरी ओपीडी, लैब पैथोलॉजी ,आंख की ओपीडी ,दंत रोग ओपीडी ,ब्लड बैंक ,एसएनसीयू वार्ड अंतः रोगी वार्ड ,ड्यूटी कक्ष सहित अन्य कक्षो व वार्डों का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से हालचाल लिया तथा अस्पतालों द्वारा दी जा रही सुविधाओं के विषय में फीडबैक लिया ।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ड्यूटी में लगे डॉक्टर तथा नर्सों से भी जरूरी पूछताछ की। उन्होंने मरीजों के परिजनों से भी अस्पताल द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की ।
महिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों , इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण कर उन्होंने जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने दवा वितरण कक्ष का निरीक्षण कर दवाओं की उपलब्धता की व्यवस्था देखी तथा निर्देश दिए कि चिकित्सकों द्वारा बाहर की दवा न लिखी जाए ।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व , सीएमओ , सीएमएस पुरुष व महिला जिला अस्पताल तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।