पंचायत भवन मथौली 3.18 लाख में नीलाम, यहां बनेगा भव्य नगर पंचायत कार्यालय

0
209

अवधनामा संवाददाता

मथौली बाजार, कुशीनगर। कस्बे के मुख्य चौराहे पर स्थित पंचायत भवन का नीलामी प्रकिया मंगलवार को पूर्ण कर लिया गया। उक्त पंचायत भवन 3.18 लाख में नीलाम हुआ है। अब यहां भव्य नगर पंचायत कार्यालय बनेगा।

बता दें कि अस्थाई नगर पंचायत कार्यालय में पुर्व निर्धारित टेंडर प्रक्रिया के अनुसार नीलामी शुरू की गई जहां पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा मथौली पंचायत भवन की नीलामी हेतु तीन लाख बारह हजार आठ सौ पांच रुपया (3,12,805) तय किया गया था। इस नीलामी प्रकिया में सबसे अधिक बोली रविशंकर तिवारी ने तीन लाख अठठारा हजार पांच सौ रुपए (3,18,500) की बोली लगाकर मथौली पंचायत भवन अपने नाम कर लिया। ज्ञात हो कि मथौली में स्थित पंचायत भवन के जगह पर नए नगर पंचायत कार्यालय का निर्माण होना है। इस दौरान चेयरमैन नवरंग सिंह, अधिशाषी अधिकारी सीमा राय, जेई कृष्ण कुमार मद्धेशिया, लिपिक हरेराम शर्मा, सभासद प्रिंस जायसवाल, रविन्द्र सैनी, प्रिंस मद्धेशिया, रामकृपाल यादव, महेंद्र यादव, दिनेश राव, अदालत प्रसाद, श्रीराम कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

इस संबंध में अधिशाषी अधिकारी मथौली सीमा राय ने बताया कि नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। जल्द ही नगर पंचायत कार्यालय का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here