हिण्डालको ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आसपास के गांवों में किया गया 1 लाख पौधों का वितरण

0
123

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/रेणुकूट। हिण्डाल्को ग्रामीण विकास अपने सामाजिक दायित्व के प्रति सदैव सजग रहा है फलस्वरूप नगर व आसपास के इलाकों में हिण्डाल्को सीएसआर विभाग द्वारा अनेकानेक सामाजिक सरोकार के कार्यों का सफलतापूर्वक अनवरत संचालन किया जा रहा हैं।
पर्यावरण को हरा-भरा रखने तथा ग्रामीणों की आय में इजाफा करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को फलदार वृक्ष जैसे आम, केला, अमरूद, अनार, नीबू, करौंदा, आंवला, सहजन, कटहल, शरीफा, शहतूत, पपीता एवं इमारती वृक्षारोपण हेतु सागौंन, महोगनी, कटसागौन, सीरस, शीशम, बांस का वितरण म्योरपुर विकास खण्ड के रनटोला, बराईडाड़, सुपाचुआ, नवाटोला, लौवन्द, बलियरी, देवरी, किरवील, नधिरा, लीलाडेवा, अनजानी, सिन्दुर, बकरिहवा, धरतीडाड़, बबनडीहा, करहिया, रासपहरी, कुण्डाडीह, गड़िया, कुसम्हा, औंरहवा, डडीहरा,आरंगपानी, हरहोरी, परनी को मिलाकर कुल 25 गाँवों में 42253 पौधों का वितरण किया गया।
दुद्धी विकास खंड के दिघुल, बघाडु, निमियाडीह, करमडाड़, मनबसा, झारोखुर्द,कटौन्धी ,डुमरडीहा, झारोकला, पकरी, हुमेलदोहर, केवाल, छतवा, सुखड़ा, छतरपुर, जोरूखांड़, फुलवार समेत 17 गांवों 32860 पौधों का वितरण किया गया।
बभनी विकास खण्ड के चैनपुर, भंवर, नवाटोला, घघरी, बभनी, करक्छी, खोतोमहुआ, चकसानी, मचबंधवा, पुरान, चैनपुर, कोंगा, बहेराडोल गांवों में 27224 पौधों का वितरण किया गया।
इस तरह दुद्धी तहसील के दुद्धी, बभनी और म्योरपुर ब्लॉक में कुल 102373 पौधों का वितरण हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here