कैबिनेट मंत्री के जनता को भड़काने का लगाया आरोप विरोध में अल्पसंख्यक कांग्रेस ने किया प्रर्दशन

0
161

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के विवादित बयान को लेकर अल्पसंख्यक जिला कांग्रेस कमेटी आजमगढ़ में आक्रोश व्याप्त है। इसी को लेकर अध्यक्ष नदीम खान के नेतृत्व में सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल डीएम कार्यालय पहुंचा और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर कार्यवाही की मांग किया।
अध्यक्ष नदीम खा ने कहाकि घोसी विधानसभा में हुए उपचुनाव के मतगणना के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद द्वारा 8 सितंबर 2023 को विवादास्प्रद बयान देकर लोगों को भड़काने का काम किया गया है। जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। अध्यक्ष श्री खां ने बताया कि कैबिनेट मंत्री निषाद ने अपने बयान में कहाकि जब पाकिस्तान का बक्सा खुलता है तो सपा आगे रहती है। ऐसे संतकबीर नगर में हुआ था ये सब एरिया वाइज होता है, अगर एरिया पाकिस्तान वाला है तो बक्शे जब खुलते है तो लगता है कि पाकिस्तान जीत रहा है और जब हमारे लोगों का एरिया आ जाता है तो पता चला वो गायब हो जाते है। इसके अलावा पूर्व में भी कई बार धार्मिक उन्माद फैलाने वाले बयान दिए गए लेकिन आज तक कोई भी कार्यवाही न कर ऐसे लोगों को और खुली छूट देने का काम किया जा रहा है। ऐसे मानसिकता के लेगों पर अविलम्ब लगाम लगाया जाना बेहद जरूरी हैं।
शहर अध्यक्ष मो नज्म शमीम ने कहाकि हमारी तीन सूत्री मांगों में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद को तत्काल पद से बर्खास्त किया जाए, कैबिनेट मंत्री के विरूद्ध मुसलमानों को पाकिस्तानी कहने पर उनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर अविलम्ब गिरफ्तार किया जाए व संजय निषाद की पार्टी की मान्यता समाप्त किए जाने की मांग की।
इस अवसर पर बेलाल एडवोकेट, अहमर बेग, जावेद एडवोकेट, अजमल, नीलू खान, मो राफे, अजीत राय, सुरेन्द्र सिंह, शीला भारती, तेजबहादुर, मो अरशद, मो आमिर आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here