अवधनामा संवाददाता
कुमारगंज -अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज परिसर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में चल रहे दो दिवसीय आठवीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। खेल प्रतियोगिता में डीएवी अनपरा की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए आकर्षण का केंद्र बनी रही। अनपरा की टीम ने टेबल टेनिस फुटबॉल और चेक प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया। मेजबान एन डी डी ए वी पब्लिक स्कूल कुमारगंज की टीम दूसरा स्थान अर्जित कर उप विजेता बनी।आठवीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन क्रिकेट प्रतियोगिता का सेमी फाइनल मैच डीएवी कुमारगंज और डीएवी अनपरा के बीच खेला गया। जिसमें कुमारगंज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 89 रन 12 ओवर में बनाया।जवाब में अनपरा की टीम 12 ओवर में सिर्फ 71 रन पर ही ऑल आउट हो गई।वॉलीबॉल प्रतियोगिता का ऊंचाहार और कुमारगंज की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें ऊंचाहार की टीम विजेता तथा कुमारगंज उपविजेता रही। कबड्डी मैच का फाइनल डीएवी टांडा और डीएवी रिहंद नगर के बीच खेला गया। जिसमें डीएवी टांडा के खिलाड़ियों ने प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। इसी क्रम में आगे बैडमिंटन का फाइनल मैच डीएवी अनपरा और कुमारगंज के बीच खेला गया जिसमें डीएवी अनपरा की टीम विजई रही तथा उपविजेता कुमारगंज बनी।
हैंडबॉल प्रतियोगिता डीएवी कुमारगंज और डीएवी अनपरा के बीच खेला गया। जिसमें डीएवी कुमारगंज ने विजय प्राप्त की एवं अनपरा उपविजेता रही।
इस मैच में नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की प्रथम महिला मीना सिंह ने बच्चों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया। इस क्रम में खो-खो प्रतियोगिता में डीएवी टांडा विजई हुई, जबकि डीएवी अनपरा उपविजेता रही। उपविजेता का खिताब डीएवी खड़िया को प्राप्त हुआ।
फुटबॉल मैच में डीएवी अनपरा विजई रही। जबकि उपविजेता का खिताब कुमारगंज को मिला। क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला डीएवी कुमारगंज और डीएवी ऊंचाहार के बीच खेला गया। डीएवी ऊंचाहार ने डीएवी कुमारगंज को पांच विकेट से हराकर अपनी जीत हासिल की प्रतियोगिता के समापन समारोह में स्कूल की प्रधानाचार्य पुष्पा कुमारी व कलस्टर इंचार्ज अंकुर भाटिया ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मेडल एवं शील्ड प्रदान किया तथा प्रतिभागी खिलाड़ियों को हमेशा आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। खेल प्रतियोगिता में शिक्षक अभिषेक कुमार सिंह एवं श्रीमती के पाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Also read