अखबार के दफ्तर में घुसे आठ चोर

0
83

स्थानीय एक असमिया अखबार (असमिया प्रतिदिन) के दफ्तर में शनिवार की सुबह आठ चोर घुस आए। चोरों ने बैटरी आदि चोरी करने की कोशिश की। लेकिन, नहीं खोल पाने की वजह से अल्युमिनियम आदि की कुछ सामग्री लेकर भागने लगे। दफ्तर के नीचे खड़े ऑटो के ड्राइवरों ने दो चोरों को पकड़ लिया।

पूछताछ के दौरान चोरों ने बताया कि वे पहले भी कार्यालय में आकर चोरी कर चुके हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि पहले दफ्तर के चलते हुए जनरेटर से खोलकर तांबा के तार आदि ले गए थे। उनकी जेब से ड्रग्स सेवन करने वाला सिरिंज भी बरामद किया गया। बाद में पुलिस को बुलाकर चोरों को उनके हवाले कर दिया गया। पूछताछ में पता चला कि कार्यालय में कुल आठ चोर घुसे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here