जिले की चार तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 81शिकायतें प्राप्त हुई।आठ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया है। गौरीगंज में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल और पुलिस अधीक्षक अर्पणा रजत कौशिक ने जनसुनवाई की, यहां सबसे कम 12फरियादी आये।
अमेठी में एस डी एम न्यायिक दिनेश कुमार मिश्र ने फरियादियों की समस्याएं सुनी।24शिकायतों में से दो शिकायतों का निस्तारण हुआ। तिलोई में 28और मुसाफिर खाना में 18फरियादियों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतें दर्ज कराई हैं। अधिकांश मामले राजस्व विभाग से संबंधित रहे हैं।