अकीदत के साथ पढ़ी गयी ईद-उल-फितर की नमाज

0
68

 

अवधनामा संवाददाता

गले मिल एक दूसरे को दिए मुबारकबाद
ईदगाहों पर लगा मेला, बच्चों ने जमकर उठाया मेले का लुत्फ
कुशीनगर। ईद उल फितर की नमाज मंगलवार को जिले भर में अकीदत के साथ अदा की गई। सुबह से ही मुस्लिम समाज के लोगों ने ईदगाहों में नमाज अदा की और परिवार एवं मुल्क की सलामती के लिए दुआ मांगी। उसके बाद एक-दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी। बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। ईदगाहों पर लगे मेले में बच्चों ने जरूरत के सामान की खरीदारी की। डीएम और एसपी ने ईदगाहों का भ्रमण कर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। सेवइयों के दावत का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। कोरोना संकट के बाद यह पहला मौका था, जब बड़े स्तर पर एकत्र होकर मुस्लिम समाज के लोगोें ने ईद की नमाज अदा की।
पडरौना नगर के छावनी पूर्वी, कठकुइयां मोड़, नौका टोला सहित विभिन्न ईदगाहों को सजाया गया था। वहां सुबह पहुंचकर लोगों ने एक साथ ईद की नमाज अदा की। ईद की नमाज अदा करने वाले बच्चों और युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। डीएम एस. राजलिंगम और एसपी धवल जायसवाल ने पुलिस फोर्स के साथ ईदगाहों पर पहुंचकर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। विकास खंड मोतीचक के मथौली बाजार, लोहेपार, गौनरिया, अजीज नगर, सिरसिया, लक्ष्मीपुर, नारायनपुर, फरदहां के ईदगाहों व मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गई।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here