Wednesday, September 3, 2025
spot_img
HomeMarqueeमुल्क में अमन चैन की दुआ के साथ अदा की गई ईद...

मुल्क में अमन चैन की दुआ के साथ अदा की गई ईद उल फितर की नमाज़ ।

अवधनामा संवाददाता

चोपन/सोनभद्र  स्थानीय नगर के गौरव नगर स्थित ईदगाह पर शनिवार को ईद उल फितर की नमाज पढ़ने के लिए सैकड़ों की संख्या में नमाजियों से ईदगाह खचाखच भरी रहीं। रमजानुल मुबारक मौके के बाद ईद उल फितर की अपना अलग महत्व देखते हुये सुबह से ही बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक ईद की नमाज पढ़ने की तैयारियों में जुट गये वहीं सुबह 8 :30 बजे ईद की नमाज अदा की गयी। नमाज पढ़ने से पहले जामा मस्जिद के पेश ईमाम सद्दाम हुसैन कादरी ने ईदगाह पर तकरीरों में रमजान के पवित्र महीने की अहमियत बताई गई।वहीं चेयरमैन प्रतिनिधि उस्मान अली ने सभी लोगों को ईद की बधाई देते हुए कहा कि हमारे मुल्क की संस्कृति गंगा जमुनी है यहां हमेशा मुहब्बत का राज रहा है और हमेशा रहेगा ।बाद नमाजे ईद लोगों ने अपने खुदा की बंदकरीम से गुनाहों की तौबा करने के साथ अल्लाह के रास्ते पर चलने की ताकत देने की और मुल्क की सलामती के लिये अमन-चैन की दुआ मांगी गई।वही अंजुमन सेक्रेटरी महफूज़ आरिफ ने सभी लोगों को आपसी भाईचारे सौहार्द के प्रतीक ईद की बधाईयां देते हुए चोपन पुलिस प्रशासन, पत्रकार बन्धुओं वही अन्त में नगर पंचायत के कर्मचारियों को ईदगाह की सफाई के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर जामा मस्जिद के सदर हाजी सरफराज अहमद,नायब सदर नाजिम खान,हाजी मुख्तार अहमद,हाजी वकील अहमद,डां मुुुन्ना,समीम हैदर, ईदू भाई सर्राफ, रिजवान अहमद,सभासद मोजिब आलम,चिराग अली, रियाज अहमद,एजाज अंसारी, सलीम कुरैशी,सराफत अली,भाईजान, सहित मिडिया बन्धु व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। वही सुरक्षा के दृष्टिगत थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत मय फोर्स चाक चौबंद नजर आये।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular