कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए घरों में अदा की ईद-उल-फितर की नमाज

0
87

Eid-ul-Fitr prayers in homes followed by Corona Guideline

अवधनामा संवाददाता

नमाज अदा करने के बाद कोरोना से निजात पाने की दुआ मांगी

ललितपुर।(Lalitpur)  देश में फैले कोरोनावायरस कोविड-19 वायरस के संक्रमण की बजह से जिला प्रशासन की  गाइडलाइन अनुसार ईद की नमाज को घरों में पढऩे के दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। ईदगाह एवं मस्जिदों में केवल पांच लोगों के लिए ही ईद की नमाज अदा करने की अनुमति थी। जिसका पालन मुस्लिम समुदाय द्वारा बखूबी किया गया और सादकी के साथ मस्जिदों में पांच-पांच लोगों ने एवं सभी ने अपने-अपने घरों में ईद-उल-फितर की नमाज अदा की। नगर की प्रमुख जामा मस्जिद में भी पांच लोगो ने ईद की नमाज अता कर अहले हिंदुस्तान व् पूरी दुनियां में कोरोना महामारी से मुक्ति एवं सभी के सुखी जीवन की दुआ की.

जनपद की सभी मस्जिदों में पांच-पांच लोगों ने नमाज अदा की। नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने देश में अमनो-चैन एवं कोरोनावायरस कोविड-19 से जल्द निजात पाने की दुआएं की।  जामा मस्जिद के पेश इमाम ने बताया कि दो दिन पूर्व जनपद ललितपुर के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के दिशा निर्देशन पर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें ईद के लिए जो गाइडलाइन थी उसे हमे बताया गया था कि मस्जिदों में केवल पांच लोगों के साथ नमाज अदा की जाए। उसी क्रम में हम लोगों ने जामा मस्जिद में 5 लोगों के साथ ईद उल फितर की नमाज को अदा किया एवं देश में फैले कोरोना वायरस कोविड-19 जैसी घातक बीमारी से जल्द निजात पाने के लिए अल्लाह से दुआ की और देश में अमन चैन के लिए भी दुआएं मांगी। वहीं दूसरी ओर मुस्लिम भाइयों ने भी इस बार देश में जो संकट की स्थिति कोविड-19 वायरस की वजह से फैली हुई है उसकी वजह से ज्यादा खुशियां ना मनाते हुए साधारण तौर पर ईद को मनाया। यही हाल मड़ावरा टोरिया मस्जिद पर भी रहा जहां पेश इमाम को मिलाकर कुल पांच लोगों ने मस्जिद में ईद की नमाज को अदा किया और सरकारी गाइडलाइन का पालन किया। बताते चलें कि एक माह के रोजे रखने के बाद मुस्लिम समूदाय के लिये ईद का पर्व खुशी का पर्व माना जाता है। इस दौरान दोनों मस्जिदों के बाहर शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल तैनात रहा।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here