मसौली में ईद-उल-फित्र धूमधाम से मनाया, मुस्लिमो ने नमाज़ अदा की

0
32

मसौली बाराबंकी। पवित्र माह रमजान के उनतीस रोजो के पश्चात रविवार को चांद का दीदार होने के बाद सोमवार को खुशियों का पर्व ईद-उल-फित्र धूमधाम से मनाया। मस्जिदों व ईदगाहों पर नमाज अता कर अमन की दुआएं मांगी। ईद की ख़ुशी में क्षेत्र की सभी ईदगाहों पर मेला जैसा माहौल रहा। ईद की दो रकात नमाज अदाकर एक दूसरे से गले मिल कर मुबारकबाद दी। तथा पर्व पर सभी वर्गों के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। तथा एक दूसरे को मुबारकबाद दी।

कस्बा बड़ागाँव ने स्थित ईदगाह में मौलाना सगीर अहमद ने ईद उल फ़ित्र की नमाज अदा करायी तथा कौमी एकता एव खुशहाली के लिए दुआये मांगी। सौहार्द के साथ समारोह कर भाइचारा का संदेश बिखेरा गया। इसी क्रम में कस्बा मसौली में हजरत गुलजार शाह वास्ती, कस्बा शहाबपुर मे मौलाना इमरान नदवी, सुरसंडा मौलबी समीनुद्दीन हशमती, कस्बा बांसा हफीज गुलाम मुस्तफा, कस्बा सआदतगंज में हाफ़िज़ सिराजुद्दीन, कस्बा रामपुर कटरा में मौलाना अरकम सैदनपुर पेश इमाम मसीउद्दीन, दादरा पेश इमाम नूर मोहम्मद, रसौली, जकरिया, उधौली  की ईदगाहो में ईदुल फितर की नमाज  अदा की गयी तथा इमाम द्वारा खुतबा करने के बाद अल्लाह से दुआये मांगी गयी। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक सफदरगंज सुधीर कुमार सिंह  पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here