हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद उल अजहा का त्यौहार

0
136
ईदगाह और मस्जिदों के अंदर हुई नमाज सुरक्षा से थे पुख्ता इंतजाम
लखनऊ। संवाददाता त्याग और बलिदान का त्यौहार ईद उल अज़हा आज पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया। ईद उल अजहा के त्यौहार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराए जाने के लिए लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे । ईद उल अज़हा का त्यौहार त्याग और बलिदान का त्योहार है इस त्यौहार में मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज के बाद अपने अपने घरों में पशुओं की कुर्बानी करते हैं । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ईद उल अजहा की सबसे बड़ी नमाज ऐशबाग स्थित ईदगाह में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली की इमामत में संपन्न हुई जहां ईद की मुबारकबाद देने के लिए प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा , प्रदेश के हज मंत्री दानिश आजाद अंसारी भी ऐशबाग ईदगाह पहुंचे। इसके अलावा बुलाकी अड्डा स्थित शाही जामा मस्जिद में ईद उल अजहा की नमाज मौलाना आरिफ नदवी ने अदा करवाई । नमाज के बाद मौलाना आरिफ नदवी ने मुल्क की तरक्की और खुशहाली के अलावा मुल्क में अमन चैन और भाईचारे की दुआएं भी मांगी । इसके अलावा टीले वाली मस्जिद पर भी ईद उल अजहा की नमाज को अदा किया गया। पुराने लखनऊ में स्थित मस्जिद तक्वियातुल इमान, नादान महल में स्थित जामा मस्जिद में भी सैकड़ों लोगों ने ईद उल अजहा की नमाज अदा की । नमाज के बाद मुसलमानों ने अपने अपने घरों में पशुओं की कुर्बानी का भी आयोजन किया। ईद उल अज़हा का त्योहार हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम की याद में मनाया जाता है। हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम ने अल्लाह के हुक्म पर अपने चहीते बेटे हजरत इस्माइल अलैहिस्सलाम की कुर्बानी देने के लिए अल्लाह के हुक्म पर अपने बेटे की गर्दन पर छुरी चलाई थी लेकिन ऐन वक्त पर अल्लाह ने अपने फरिश्ते को भेजकर हजरत इस्माइल अलैहिस्सलाम को हटाकर उनके स्थान पर दुंबा रख दिया था। ईद उल अजहा के त्यौहार को त्याग और बलिदान का त्यौहार माना जाता है। ईद उल अजहा के त्यौहार को शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल संपन्न कराने के लिए लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे खासकर पुराने लखनऊ को मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र माना जाता है और पुराने लखनऊ में डीसीपी पश्चिम एस चिनप्पा, एडीसी पश्चिम चिरंजीवी नाथ सिन्हा के अलावा पुलिस के तमाम अफसर रविवार की सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था का पुलिस फोर्स के साथ जायजा लेते रहे । ईद के त्यौहार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस अफसरों ने कई दिन पहले से ही मशक्कत शुरू कर दी थी। थाना क्षेत्रों में क्षेत्रीय लोगों के साथ पीस कमेटी की मीटिंगो का आयोजन करने के अलावा संयुक्त पुलिस आयुक्त पीयूष मोरडिया ने पुराने लखनऊ की सुरक्षा की कमान संभाली थी। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के द्वारा ईद उल अज़हा के त्यौहार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए किए गए सुरक्षा के इंतजाम पर्याप्त साबित हुए और ईद उल अजहा का त्यौहार पूरी अकीदत के साथ शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here