ऊर्जांचल मे कडी सुरक्षाव्यवस्था के बीच मस्जिदों मे ईद की नमाज नमाजियों ने अदा की

0
180

अवधनामा संवाददाता

देश मे अमन चैन की दूआ मांगी

सोनभद्र/ब्यूरो। ऊर्जांचल मे ईद -उल- फितर (ईद) का पर्व धुमधाम से मनाया गया , शनिवार सुबह से ही अनपरा नगर के जामा मस्जिद, रेनुसागर कालोनी स्थित मस्जिद, बीना कालोनी परिसर स्थित मस्जिद, खडिया बाजार स्थित मस्जिद, चिल्काटाड बाजार स्थित मस्जिद, एनटीपीसी शक्तिनगर जामा मस्जिद मे भारी संख्या मे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा कर देश मे अमन चैन की दुआ मांगी। और एक दूसरे से गले मिलकर त्योहार की बधाई दिया। 21अप्रैल शुक्रवार को चांद दिखने के बाद शनिवार को भारत मे ईद – उल- फितर (ईद)धुमधाम से मनाया जा रहा अनपरा नगर पंचायत के अनपरा तापिय परियोजना कालोनी परिसर स्थित जामा मस्जिद मे कडी सुरक्षाव्यवस्था के बीच भारी संख्या मे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शनिवार सुबह नमाज अदा किया, शक्तिनगर एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित जामा मस्जिद मे भी काफी संख्या मे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा किया, खडिया बाजार स्थित मस्जिद मे भी समुदाय के लोगों ने नमाज अदा कर एक दूसरे को पर्व की बधाई दिया। सुरक्षाव्यवस्था को लेकर शक्तिनगर थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह, पुलिसकर्मियों संग मौजूद रहे। अनपरा मे थाना प्रभारी नागेश सिंह, व रेनुसागर चौकी प्रभारी चंद्रभान सिंह उपस्थित रहकर नमाज सकुशल संपंन्न कराया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here