शान्ति एवं सौहार्द के वातावरण में मना ईद का पर्व बड़ी संख्या में लोगों ने ईद की नमाज़ अदा कर देश की तरक्की के लिए दुआ मांगी

0
53

अवधनामा संवाददाता

टाण्डा अम्बेडकरनगर टाण्डा बुनकर नगरी में ईद का पर्व शान्ति एवं सौहार्द के वातावरण में सुरक्षा के चाक चौबंद इनतेज़ाम  के बीच सम्पन्न हुआ नगर की ईदगाह पर नमाज़ को मौलाना ने परम्परागत रुप से अदा करायी जहां पर भारी संख्या में लोगों ने नमाज़ अदा कर देश की अमन चैन की दुवाएं की इसी क्रम में नगर के राजा साहब की मस्जिद में भी ईद की नमाज़ मौलाना आसिफ़ हसन ने लोगों को अदा कराते हुए अपने व्यक्तव्य में कहा कि ईद को अल्लाह ने लोगों को उपहार स्वरूप भेंट की है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अल्लाह के बताये हुए रास्ते पर अमल करते हुए अपना जीवन व्यतीत करना चाहिए जिससे उसको हर दिन ईद जैसा ही लगे इसी कड़ी में इमामबाड़ा सोगरा बीबी में ईद की नमाज मौलाना नज़र अली ने अदा करायी इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने ईद की नमाज़ अदा कर देश की खुशहाली और तरक़्क़ी के लिए दुवा माँगी और एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी।नमाज़ अदा करने के बाद बड़ी संख्या में नमाज़ पढ़ने आये लोगों को राजा काज़िम रज़ा ने अपने निवास स्थान पर सिवई खिलाकर इस खुशी के पर्व पर मुँह मीठा कराया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here