अवधनामा संवाददाता
मुल्क और अवाम की खुशहाली के लिए, अल्लाह की बारगाह में दुआ के लिए उठे हज़ारों हज़ार हाथ
सोनभद्र/ओबरा । मानवता और सद्व्यवहार आधारित त्याग, तपस्या और सामुदायिक भावना का पर्व ईद उल फित्र पूरे हर्षोल्लास के साथ ओबरा में मनाया गया। ओबरा के विभिन्न अंचलों से हजारों हजार की संख्या में ईदगाह पहुंचे मुस्लिम बन्धुओं ने अवाम और मुल्क की खुशहाली, अमन और सद्भावना की प्रगाढ़ता के लिए अल्लाह से दुआएं मांगी। एक दूसरे से गले मिले, गिले शिकवे दूर कर भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए सेवइयां खिलाकर लोगों का मुंह मीठा कराया।
ईदगाह के अलावा विभिन्न मस्जिदों, नूरी मस्जिद, मिल्लत नगर मस्जिद, जामा मस्जिद में भी ईदुलफितर की नमाज़ पढ़ी गई। अकीदत और आस्था के महापर्व माहे रमजान में लोगों ने पूरे अकीदत के साथ महीने भर रो रोज़ा रखा और इंद्रियों का शुद्धीकरण किया। इसके पूर्व माहे रमज़ान में मुस्लिम समुदाय ने पूरे माह ध्यान, जप, तप, उपवास के साथ नमाज़ रोज़ा क़ायम की तथा गरीबों, जरुरतमंदों को अपने धन में से ढाई प्रतिशत ज़कात अदा की, फितरा और सदका दान किया। ईद में भी पूरे मनोयोग से दान, पुण्य किया गया। ओबरा के ईदगाह में मेला जैसा दृश्य रहा। हजारों हजार की संख्या में भलुआ टोला स्थित ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम बंधुओं ने ईद की नमाज अदा की और बारगाह ए खुदा में हाथ उठाकर अपने देश और अवाम की खुशहाली के लिए दुआएं की। क़ारी मोहम्मद असलम ने ओबरा ईद गाह में नमाज़ पढ़ाई। शासन-प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा। कहीं से किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं मिली है। बाद नमाज़ ए ईद, ओबरा में कौमी एकता और सद्भाव समृद्धि की मिसाल पेश करते हुए ईदगाह के बाहर नमाजियों की सुरक्षा व संरक्षा की भूमिका में तैनात ओबरा सीओ चारु द्विवेदी, तहसीलदार सुशील कुमार, ओबरा थाना प्रभारी इं. मिथिलेश मिश्रा, चौकी प्रभारी अमित त्रिपाठी ने सामुदायिकता की मिसाल पेश करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों से गले मिले, मुसाफा करते हुए उन्हें ईद की बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विभिन्न समुदाय के गणमान्य लोगों, राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों/प्रत्याशियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए ईद की बधाइयां और शुभकामनाएं देने में अग्रणी भूमिका निभाई।