आपसी सहमति से जल निकासी का सुलझाने का प्रयास

0
117

अवधनामा संवाददाता

तहसील और पुलिस प्रशासन ने किया सर्वे

पौली संतकबीरनगर। धनघटा तहसील क्षेत्र के गोविंदगंज बाजार में सड़क निर्माण के दौरान जल निकासी के लिए बनी नाली के टूट जाने के बाद लोगों द्वारा नाली बनाने में व्यवधान उत्पन्न कर दिया गया है। अब लोगों के घरों से निकला पानी सड़क पर जमा हो रहा है। जिससे दुर्गंध उठने लगी है और लोगों को बीमारी की आशंका सताने लगी है। इस समस्या के समाधान के लिए एसडीएम व विधायक ,बीडीओ और मुख्यमंत्री तक प्रयास विफल रहा और आज भी सड़कों पर पानी भरा है ।जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रह हैं।
जिसके लिए गांव निवासी,रामअशीष , मकबूल अहमद, मस्त राम,बाबूराम ,कन्हैया ,विजय पाण्डेय, रोहित, प्रेमचंद ,धर्मेंद्र आदि लोगों ने कई बार तहसील और मौके पर पर प्रदर्शन कर नाली निर्माण करवाने की मांग की। ग्रामीणों की मांग पर सोमवार को तहसील प्रशासन और पुलिस चौकी प्रभारी अमित चतुर्वेदी, लोकेश यादव मयफोर्स मौके पर पहुंचकर मामले को सुलझाने का प्रयास किए और जल्द ही पानी निकासी पर सहमति बनवाने की बात कहे। जिसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा निर्देश पर समस्या का समाधान कराया जाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here