Wednesday, December 17, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAligarhएएमयू एबीके हाई स्कूल (गर्ल्स) की छात्राओं का रंगमंच फार्म हाउस का...

एएमयू एबीके हाई स्कूल (गर्ल्स) की छात्राओं का रंगमंच फार्म हाउस का शैक्षिक भ्रमण

अलीगढ़. अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के एबीके हाई स्कूल (गर्ल्स) द्वारा छात्राओं के लिए रंगमंच फार्म हाउस का शैक्षिक भ्रमण आयोजित किया गया। जिसमें 205 छात्राओं ने इस भ्रमण में भाग लिया। भ्रमण कार्यक्रमा का संचालन वाइस प्रिंसिपल डॉ. सबा हसन तथा विद्यालय के शिक्षकों और स्टाफ की देखरेख में किया गया।

प्रातः विद्यालय से रवाना हुई छात्राओं ने दिन भर फार्म हाउस के एक्टिविटी जोन्स, खुले मैदानों और मनोरंजन स्थलों में समय बिताया। ग्रामीण वातावरण ने उन्हें कक्षा-आधारित पढ़ाई से अलग एक नया अनुभव दिया और प्रकृति, टीम वर्क तथा अनुभव-आधारित शिक्षा को समझने का अवसर प्रदान किया।

छात्राओं ने समूहगत खेलों और इंटरैक्टिव गतिविधियों में भाग लिया तथा प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया। पूरे कार्यक्रम में वाइस प्रिंसिपल और शिक्षकों ने अनुशासन, सुरक्षा और सुचारु संचालन सुनिश्चित किया। साझा दोपहर भोजन ने आपसी मेलजोल को और बढ़ाया।

भ्रमण को छात्राओं के लिए ज्ञानवर्धक और आनंददायक बताया गया, जिसने उन्हें सीखने, आराम करने और साथियों के साथ जुड़ने का अवसर दिया। विद्यालय प्रशासन ने वाइस चांसलर का धन्यवाद किया जिन्होंने ऐसे समग्र एवं छात्र-केंद्रित कार्यक्रमों को प्रोत्साहन दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular