Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeNationalशैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी एवं विदाई सम्मान समारोह हुई आयोजित

शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी एवं विदाई सम्मान समारोह हुई आयोजित

बांसी। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, ब्लॉक इकाई जोगिया के तत्वावधान में शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी एवं विदाई सम्मान समारोह किया गया आयोजन इस विशेष अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान देने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक  वीरेंद्र पति त्रिपाठी जी को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि  आदित्य कुमार शुक्ल (प्रदेश संयुक्त मंत्री, जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, सिद्धार्थनगर) एवं  पंकज त्रिपाठी (जिला महामंत्री, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, सिद्धार्थनगर) की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही, कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी कमला प्रसाद ने अपने प्रेरणादायक विचार साझा किए।वीरेंद्र पति त्रिपाठी जी ने अपने शिक्षण जीवन में अनेकों विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया और शिक्षा के प्रति अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया। उनकी विदाई के इस अवसर पर शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने उनके प्रति अपने भावनात्मक विचार साझा किए।
संगोष्ठी के दौरान शिक्षा प्रणाली के उन्नयन और शिक्षकों की भूमिका पर विचार-विमर्श किया गया। शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा किए और शिक्षा को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं विभिन्न ब्लॉकों के सम्मानित पदाधिकारीगण उपस्थित रहे, जिनकी उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी भव्य बना दिया।सबसे विशेष बात यह रही कि इस समारोह में केवल सेवानिवृत्त शिक्षक ही नहीं, बल्कि उनके संपूर्ण परिवार को भी सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, ब्लॉक इकाई जोगिया ने इस अनूठी पहल के साथ एक नई परंपरा की शुरुआत की, जो शिक्षा जगत में परिवार के सहयोग और शिक्षकों के समर्पण को मान्यता देने का एक प्रेरणादायक प्रयास है। ब्लॉक अध्यक्ष जिला मंत्री धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने कहा की सेवानिवृत्ति अध्यापकों की पत्रावली बनने के लिए दिसंबर माह में किसी न किसी अध्यापक को इंचार्ज स्वरूप लगा देना चाहिए जिससे सेवानिवृत अध्यापक को आदेय प्रमाण पत्र मिल जाए और पत्रावली की  प्रक्रिया गतिमान हो जाए औरजनवरी-फरवरी मार्च 3 महीने के जो समय है उसमें सारे देयक की जो पेपर है तैयार होकर के निदेशालय से सारी प्रक्रिया होकर वापस आ जाए और अप्रैल माह में प्रथम सप्ताह में सेवानिवृत अध्यापक को उनके सभी देयक मिल जाए और पेंशन अप्रैल माह से मिलने लगेयह बहुत ही बड़ा कार्य होगा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघको इसके लिए प्रयास करना चाहिए ऐसे आयोजन शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देते हैं और शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रेरित करते हैं।
इस गरिमामयी अवसर को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों, अतिथियों और संगठन के पदाधिकारियों का हृदय से आभार!
आयोजन में जिला कोषाध्यक्ष अभय सिंह, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष मनोज त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष जे.पी. गुप्ता, डुमरियागंज ब्लॉक अध्यक्ष राकेश कुमार पाण्डेय, मिठवल ब्लॉक अध्यक्ष अनुराग वर्मा, संजय मिश्रा, मनोज द्विवेदी, विवेक द्विवेदी, दिलीप कुमार शर्मा,  बढ़नी ब्लॉक अध्यक्ष संगीत शुक्ला, मिठवल अध्यक्ष अनुराग वर्मा, जोगिया ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र श्रीवास्तव, महामंत्री संजय कर पाठक, कोषाध्यक्ष अनन्त दीप यादव , वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुक्तनाथ यादव, संगठन मंत्री उत्कर्ष श्रीवास्तव , मनोज यादव, विष्णु त्रिपाठी, जोगिया ब्लॉक अध्यक्षा अल्का वर्मा, उपाध्यक्ष साधना राठौर, समीक्षा त्रिपाठी, स्वाति गिरि , निधि यादव , विजय कुमार, पवन जायसवाल, सुनील गौतम, अब्दुल्लाह, रेशमा , रविशंकर यादव, बर्डपुर ब्लॉक अध्यक्ष लोकेन्द्र देसवाल, अरुण कुमार, एवं मीडिया प्रभारी संजय कुमार राव सहित अनेक गणमान्य शिक्षाविद उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular