Wednesday, April 24, 2024
spot_img
HomeEducationबीबीडीयू में  नेशनल ट्रिपिल ओ सिम्पोज़ियम  का आयोजन

बीबीडीयू में  नेशनल ट्रिपिल ओ सिम्पोज़ियम  का आयोजन

सिम्पोज़ियम में देश भर के 700 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बीबीडी विश्वविद्यालय के काॅलेज आॅफ डेंटल सांइसेज़ में इंडियन एकेडमी आॅफ ओरल मेडिसिन एवं रेडियोलाॅजी के तत्वाधान में 16वें नेशनल ट्रिपिल ओ सिम्पोज़ियम 2018 ;ग्टप् छंजपवदंस ज्तपचसम व् ैलउचवेपनउ 2 का आयोजन परिसर स्थित डाॅ. अखिलेश दास गुप्ता आॅडीटोरियम में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सिद्धार्थ नाथ सिंह मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  उ.प्र. सरकार ने दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर डाॅ. एम. मंजूनाथ प्रेसीडेंट आई.ए.ओ.एम.आर. डाॅ. सतीशा रेड्डी, जनरल सेक्रेटरी, ई.ए.ओ.एम.आर., डाॅ. ए.के. मित्तल कुलपति बीबीडीयू डाॅ. सुधर्मा सिंह, रजिस्ट्रार, बीबीडीयू, डाॅ. बी. राजकुमार, प्रिंसिपल, बीबीडी काॅलेज आॅफ डेंटल सांइसेंज, डाॅ. नीता मिश्रा, प्रोफेसर एवं हेड, ओरल मेडिसिन एवं रेडियोलाॅजी, बीबीडी काॅलेज आॅफ डेंटल सांइसेंज, फैकल्टी, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ तदुपरान्त आॅर्गनाइज़िग चेयरपर्सन, डाॅ नीता मिश्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह (मोमेंटो) देकर किया एवं सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इसी क्रम में मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में देश भर से आये सभी प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि मुस्कराइयें की आप लखनऊ में हैं क्योंकि मुस्कराहट की शुरूआत मुख से ही होती हैं अर्थात जिस कार्यक्रम में आप बैठे है वह भी मुख से ही संबधित है। ओरल हाईज़ीन बहुत सी बीमारियों का कारण होता है जिससे शरीर में तमाम गंभीर बीमारियां उत्पन्न होती है। सरकार ने प्रदेश भर में 95 सी.एच.सी.-कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर की स्थापना की हैं जिसके अंतर्गत गरीब लोगों का इलाज हो सकें। यदि आप किसी गरीब के चहेरे पर मुस्कराहट लाते हैं तो उससे बड़ा और कोई सुख़ नहीं हो सकता। आज जहाॅ-जहाॅ भी महिलाएॅ है वे आगे बढ़ रही है चाहे पंचायत प्रमुख हो या डी.एम. या एस.पी. हो, सभी जगह उनकी कार्यकुशलता का डंका बज रहा है। एक समस्या यह भी है कि कोई भी महिला डाॅक्टर गांव के अस्पतालों में नहीं जाना चाहती, शहर के ही करीब रहना चाहती हैं तो क्या बीमारी केवल शहर में ही आती है, इस पर सकारात्मक रूप से विचार करना चाहिए। अंत में आॅर्गनाइज़िग चेयरपर्सन को इस कार्यक्रम के लिए विशेष धन्यवाद दिया।उद्घाटन कार्यक्रम के समापन पर डाॅ. दीपक यू., प्रोफेसर, डिर्पाटमेंट आॅफ ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलाॅजी ने सभी अतिथियों को धन्यवाद प्रेषित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular