शिक्षा प्रेरक ज्योति राव फूले की जयंती पर नमन कर किया पौधारोपण

0
136
Education motivator Jyoti Rao Phule paid tribute to plantation on his birth anniversary
अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। (Ayodhya)  मां शांति सेवा फाउंडेशन बेनीगंज कार्यालय पर संस्था अध्यक्ष श्रीमती नेहा कुमारी संरक्षक बसंत राम एवं सदस्यों ने संयुक्त रुप से महात्मा ज्योति राव फूले के 194 वी जयंती पर   माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर  जयंती समारोह मनाया और सभी ने मिलकर कई पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर संरक्षक बसंत राम ने शिक्षा प्रेरक ज्योति राव फुले को नमन करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महात्मा ज्योति राव फूले को महान समाज सेवक लेखक, शिक्षा प्रेरक, समाज सुधारक तथा क्रांतिकारी के रूप में जाना जाता है। महात्मा फुले जी ने सन 1873 मे सत्य शोधक समाज नामक संस्था का गठन भी किया और 1848 में महिलाओं की दिशा सुधारने और उनकी शिक्षा के लिए स्कूल भी खोला महात्मा जी अपने जीवन में समाज को सुधारने के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे !अध्यक्ष श्रीमती नेहा कुमारी ने बताया कि  महात्मा ज्योति राव फूले की धर्मपत्नी सावित्रीबाई फुले  थी। महात्मा फुले जी ने शादी के बाद सावित्री बाई फुले को शिक्षा देकर प्रथम महिला शिक्षिका बनाया आज दोनों लोग प्रथम शिक्षक प्रेरक के रूप में और महान समाज सेवा के रूप में जाने जाते है! सदस्य विनय प्रकाश मौर्य ने कहा ये महापुरुष शिक्षा की आधार है आज युवाओं को इन महा शक्तियों के बारे में जागरूक करना चाहिए। कार्यक्रम में डॉ कुलदीप कुमार, इंद्रजीत, अमित कुमार ,अभिषेक कुमार, आरती देवी, सौरभ कुमार, नैना चौहान, मोहम्मद कल्लू, सूरज चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here