संकल्प वेलफेयर सोसायटी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा में आंगनवाड़ियों को शिक्षा सामग्री वितरित की गई

0
221

अवधनामा संवाददाता

गाजियाबाद।  शिक्षा से ही समाज को विकसित किया जा सकता है।ये कहना तो बहुत लोगो का है।लेकिन उस पर कार्य सभी नही करते। समाज सेविका रीता देओल हमेशा से शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देती रहती है। वो हमेशा सरकार के प्रयासों में अपना सहयोग देती रही है। उन्होंने अब तक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले या फिर आर्थिक रूप से कमजोर लगभग 450 बच्चो को शिक्षा सामग्री वितरित की है।और 12 आंगनवाड़ी को भी सामग्री दे चुकी है। इस बार उन्होंने बम्हेता में स्थित 20 आगनवाड़ी के बच्चो और आंगनवाड़ी में प्रयोग की जाने वाली सामग्री जैसे पेंसिल,कॉपी,किताब,कलर बॉक्स, कलर ब कलर की किताब, व्हाइट बोर्ड, चार्ट पेपर एवम खेल सामग्री वितरित की।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद अनिल अग्रवाल जी, नगर अपर आयुक्त गाजियाबाद, पार्षद वार्ड 42 सीडीपीओ, भाजपा नेत्री उदिता त्यागी एवम अन्य लोग उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम आदित्य वर्ल्ड सिटी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में संपन्न हुआ। रीता देओल संकल्प वेलफेयर सोसायटी की प्रेसिडेंट है। और उनके कार्य में सहयोग के लिए उन्होंने आगनवाड़ी अधिकारी शशि वार्ष्णेय, समस्त नगर निगम अधिकारियों एवं अपनी टीम रजनी तोमर, भर्ती अग्रवाल, मधु ,अर्चना शर्मा, सीमा गौतम ,किरण झा, गौरव अरोड़ा का धन्यवाद व्यक्त किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here