शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जो सफलता की ओर अग्रसर करता है- नरेंद्र

0
50

अवधनामा संवाददाता

मथौली बाजार, कुशीनगर। स्थानीय बाजार स्थित श्रीमती राधिका देवी इंटरमीडिएट कालेज में शुक्रवार को स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। उक्त अवशर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

पुरस्कार वितरण के दौरान विद्यालय के प्रबंधक नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है, जो हमें सफलता की ओर अग्रसर करता है। शिक्षा ही हमें श्रेष्ठ बनाती है, मात्र किताबी ज्ञान ही शिक्षा नहीं है। सर्वांगी विकास के लिए सामान्य ज्ञान का भी जानकारी होना आवश्यक है। प्रधानाचार्य रामदरस सिंह ने कहा कि सिर्फ कल्पना करने से ही नहीं हमें सफलता मिलती, बल्कि सफलताओ को पूरा करने के लिए हमें कठिन परिश्रम की आवश्यकता है। क्योंकि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। इस अवसर पर पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे थे। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक आफताब आलम, पीके श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, रंजीत सिंह, सईद अहमद, सूरज सिंह, आत्म प्रकाश पांडे, हरिकेश सिंह, संगम प्रजापति, बबिता सिंह, कामिनी सिंह, पूनम देवी व केपी सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में काजल को सर्वाधिक अंक

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा काजल, द्वितीय स्थान सोनू मद्धेशिया, तृतीय स्थान प्रीति गुप्ता रही। सांत्वना पुरस्कार में अनिकेत यादव, कृष्णा जयसवाल, संगीता यादव, शिवांगी कुमारी, कुमकुम पासवान, स्वास्तिक मिश्रा, गुन्नू विश्वकर्मा तथा खेलकूद प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले विद्यार्थी अर्चना सिंह, किशन निषाद, अंकिता निषाद आदि शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here