अवधनामा संवाददाता
हैदरगंज -अयोध्या। कल्पना शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान के संस्थापिका की पांचवी पुण्यतिथि के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन बृहस्पतिवार को संपन्न हुआ ।
हैदरगंज सराय मनोधर स्थित कल्पना शिक्षण प्रशिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर सत्येंद्र नाथ त्रिपाठी पूर्व कुलानुशासक साकेत महाविद्यालय व संचालन डॉक्टर प्रदीप कनौजिया ने किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर कुलसचिव डॉ राम मनोहर लोहिया उमा नाथ , विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अयोध्या रोली सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता रोहित सिंह, महंत गिरीश पति तिवारी, डॉ राकेश चंद्र तिवारी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल, सुरेंद्र नाथ पांडेय, नीलम श्रीवास्तव रही । कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान की संस्थापिका स्वर्गीय कल्पना देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया । महाविद्यालय परिसर में मुख्य अतिथि सहित अतिथियों ने पौधरोपण भी किया । इसके उपरांत प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ । सम्मान समारोह के दौरान अतिथियों को अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया । महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावा प्रबंध निदेशक अवनीश पांडेय, प्राचार्या डॉ पूनम मिश्रा, नरेंद्र प्रताप सिंह, शुभम पांडेय, राहुल यादव, राजकुमार तिवारी, के के तिवारी, सत्यदेव पांडेय आदि ने स्वागत किया । मुख्य अतिथि डॉ राम मनोहर लोहिया के कुलसचिव डॉ उमा नाथ ने संबोधित करते हुए कहा कि लक्ष्य पर चलने वाले निश्चित लक्ष्य भेदने में सफल होते हैं । शिक्षा से ही चरित्र से का निर्माण होता है और चरित्रवान लोग ही अच्छे राष्ट्र का निर्माण करते हैं । सम्मान समारोह को संबोधित करने वालों में मुख्य अतिथि के अलावा प्रबंधक पूर्व सांसद वर्तमान एमएलसी डॉ हरिओम पांडेय ने जग शब्द का अर्थ विस्तार से बताया । जिला पंचायत अध्यक्षा रोली सिंह ने महिला शिक्षा को बढ़ावा देने और उन्हें आगे बढ़ने की बात कही । इसी के साथ महाविद्यालय के पास स्थित गुलालदास बाबा का देवस्थान तकसीसी रोड बनवाने का वादा किया इनके अलावा ब्लाक प्रमुख तारुन के प्रतिनिधि फयाराम वर्मा ने संबोधित किया । समारोह के अंत में महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक अवनीश पांडेय ने सभी प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम मोहन भारती, राजेश तिवारी, राजाराम शर्मा, शैलेंद्र पांडेय, गिरीश चतुर्वेदी, आरपी सिंह, अशोक सिंह सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।
Also read