स्वस्थ लोकतंत्र के सशक्त प्रहरी बनेंगे शिक्षित युवा :अभिषेक

0
114

 

अवधनामा संवाददाता

माधव सर्वोदय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्मार्ट फोन वितरण
अयोध्या। शिक्षा को तकनीकी रूप से शक्तिकृत करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए स्मार्ट फोन वितरण का आयोजन माधव सर्वोदय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में समारोह पूर्वक हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अयोध्या महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र व विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ववलन से हुआ। प्राचार्य धर्मेंद्र पाठक ने अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र, पेन भेंट कर व माला पहना कर किया, निदेशक शिशिर कुमार मिश्र ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। शिक्षा और तकनीक के परस्पर पूरक सम्बन्धों को बताते हुए अपने प्रबोधन में होम्योपैथी महासंघ के महासचिव व आरोग्य भारती के प्रांत सहमंत्री डा उपेन्द्रमणि त्रिपाठी ने छात्रों से कहा हम ऐसे पायदान पर हैं जहां से राष्ट्रनिर्माण में हमारी भूमिका तय होनी शुरू होती है इसलिए तकनीक का सदुपयोग स्वयं के ज्ञानवर्धन में करें। समाजसेवी भीमसिंह ने कविताओं के माध्यम से उत्साह वर्धन करते हुए छात्रों को विवेकानन्द बनने की कामना की। भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार खुन्नू ने कहा सरकार का प्रयास शिक्षा को बेहतर और तंत्र को सुदृढ बनाना है और इस दिशा में महाविद्यालय का योगदान अनुकरणीय है कि स्मार्टफोन का वितरण समारोह पूर्वक कर अपने छात्रों को प्रोत्साहित करने का कार्य कर रहा है।मुख्य अतिथि अभिषेक मिश्र स्वयं को छात्रों के बीच पाकर गदगद दिखे और छात्र राजनीति के कई संस्मरणो को याद करते हुए कहा सरकार अपना वादा पूरा कर रही है तो हमे भी संकल्पित होना चाहिए कि जब  हम देश की सेवा के विविध आयाम चुन रहे होंगे तब  हम सबका लक्ष्य केवल भारत को परमवैभवशाली बनाना होगा, और हम स्वस्थ लोकतंत्र के सजग प्रहरी बनेंगे।अध्यक्षता प्रबंधक माधव प्रसाद पाठक ने की और  धर्मेंद्र पाठक ने सभी का आभार व्यक्त किया । वितरण के दूसरे चरण में 600 से अधिक छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन दिए गए। इस अवसर पर जिला सेवा प्रमुख पुष्कर तिवारी, जिला प्रवक्ता दिवाकर सिंह, भीम सिंह, उपेंद्र पाठक, वीरेंद्र पाठक,व्यवस्थापक अरविंद पाठक राजू पाठक,ज्ञानेंद्र पाठक,अखिलेश कुमार मिश्र, अशोक कुमार, श्रीधर पांडेय, अभिनन्दन शुक्ल, अंकित मिश्र, सुनील दुबे, प्रचार्य एस के मिश्र,विजय यादव, छोटेलाल, प्रेम प्रकाश, सहित महाविधालय के शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here