महराजगंज। जनपद के भारत-नेपाल सीमा के समीप स्थित नौतनवा कस्बे में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार की सुबह कपड़ा व्यवसायी गणेश मद्धेशिया के घर पर छापेमारी की। कार्रवाई रुपये के बड़े लेन-देन से जुड़े मामले की जांच के सिलसिले में की जा रही है। ईडी की कार्रवाई से कस्बे में बड़े व्यवसाइयों में हड़कंप व अफरा तफरी मच गया है।
सूत्रों के अनुसार, ईडी के साथ बैंक और स्थानीय पुलिस की टीम भी इस छापेमारी में शामिल है। लगभग एक दर्जन अधिकारियों की टीम व्यवसायी और उनके परिवार से पूछताछ कर रही है। घर की गहन तलाशी ली जा रही है और कई दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। ईडी की टीम के सदस्यों ने छापेमारी के संबंध में कोई आधिकारिक बयान देने से इनकार कर दिया है। हालांकि, स्थानीय सूत्रों का कहना है कि मामला वित्तीय अनियमितताओं और संदिग्ध लेन-देन से जुड़ा हो सकता है। टीम के द्वारा जब्त किए गए दस्तावेजों और पूछताछ के बाद ही स्पष्ट होगा कि कार्रवाई का मूल उद्देश्य क्या है। गौरतलब है कि भारत-नेपाल सीमा पर नौतनवा जैसे क्षेत्रों में नकदी के बड़े लेन-देन और अवैध वित्तीय गतिविधियों की घटनाएं पहले भी सामने आती रही हैं।
Also read