आरजी कर भ्रष्टाचार मामले में ईडी ने छह जगह पर मारा छापा, तृणमूल विधायक के ठिकाने पर भी तलाशी

0
105

आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में चल रहे आर्थिक भ्रष्टाचार मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने मंगलवार को राज्य के छह स्थानों पर छापेमारी की। इनमें से एक स्थान तृणमूल कांग्रेस के नेता और विधायक सुदीप्त रॉय का घर भी है। इडी की टीम ने उत्तर कोलकाता स्थित उनके आवास पर छापेमारी की। सुदीप्त रॉय आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज के रोगी कल्याण समिति के पूर्व चेयरमैन और वर्तमान में श्रीरामपुर के विधायक हैं।

सुबह से ही इडी की टीम कोलकाता और हुगली के विभिन्न स्थानों पर सक्रिय थी। इसके अलावा, इडी ने बालिगंज सर्कुलर रोड पर एक दवा व्यापारी के घर पर भी छापेमारी की। हुगली के दादपुर स्थित एक बंगले में भी इडी की कार्रवाई जारी है, जिसे सुदीप्त रॉय से जुड़ा बताया जा रहा है। यह बंगला दादपुर के दारपुर गांव में स्थित है।

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज से जुड़े बलात्कार और हत्या के मामले की सुनवाई भी होनी थी। इसी के कुछ घंटे पहले इडी ने आर्थिक भ्रष्टाचार के मामले में छापेमारी की। इससे पहले, सीबीआई ने भी बीते गुरुवार को सुदीप्त रॉय के सिंथी मोड़ स्थित आवास पर छापेमारी की थी। सुदीप्त रॉय पर आरोप है कि उन्होंने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के उपकरण अपने निजी नर्सिंग होम में इस्तेमाल किए।

सीबीआई की पिछली कार्रवाई के बाद सुदीप्त रॉय ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि वे जांच एजेंसियों के साथ पूरी तरह सहयोग करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि उनका नर्सिंग होम 1984 में स्थापित हुआ था और उन्होंने इसे वामपंथी शासन के दौरान मेहनत से खड़ा किया। विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी उनके नर्सिंग होम आकर जांच कर सकता है कि वहां कोई अनियमितता हुई है या नहीं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here