धरती का होगा श्रंगारए आज रोपे जाएंगे 80 लाख 38 हजार 712 पौधए तैयारियां पूरी

0
1160

नोडल ने ली अफसरों की बैठक

लखीमपुर खीरी. खीरी में वित्तीय वर्ष 2023.24 के तहत वर्षा ऋतु में जनपद के लिए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत पौधरोपण के उद्देश्य से वृक्षारोपण जन अभियान.2023 के तहत शुक्रवार शाम जनपदीय नोडल अधिकारीए वरिष्ठ आईएएसए आयुक्त.वाणिज्य कर श्रीमती मिनिस्ती एस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक हुई। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी ;दक्षिण खीरी वन प्रभागद्ध संजय विश्वास ने बताया कि वर्ष 2023.24 में शासन द्वारा जनपद को 95 लाखए 20 हज़ारए 28 पौधे रोपित किये जाने का लक्ष्य आवंटित किया गया है।बैठक में डीएफओ ने अभियान की रूपरेखा बताई। उन्होंने लक्ष्य क्षेत्र चयनए गड्ढा खुदाईए नर्सरी में पौधे की तैयारी पौध आपूर्ति क्रियान्वयनए नर्सरी वार उपलब्ध पौध का विवरणए वृक्षारोपण में प्रयुक्त प्रजातियांए कंट्रोल रूम एवं वार रूम की स्थापना एवं क्रियाशीलताए प्लांटेशन मॉनिटरिंग सिस्टमए आयुषवनए ग्रामवनए नंदनवन की स्थापना पर विस्तृत जानकारी दी।नोडल ने विभागवार अफसरों से एक.एक कर पौधरोपण अभियान के संबंध में तैयारियां जानी। निर्देश दिए कि सभी अधिकारी.कर्मचारी स्वयं भी एक एक पौध जरूर लगाएं। जिला स्तरीय अधिकारी लीडरशिप लेकर सुबह से शाम तक अलर्ट रहकर पौधरोपण के लक्ष्य को पूरा कराएं। अभियान में जनप्रतिनिधियों के साथ साथ आमजन की सहभागिता सुनिश्चित कराएं। डीआईओएस और बीएसए को निर्देश दिए कि अभियान के दौरान बच्चों के बीच निबंधए पोस्टरए स्लोगन आदि प्रतियोगिताएं कराई जाए। श्रेष्ठ बच्चों को सम्मानित किया जाए। नोडल ने सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिया कि वन विभाग से समन्वय कर सफलतापूर्वक पौधरोपण कराना सुनिश्चित करें। डीपीओ को निर्देश दिया कि गर्भवती महिलाओं एवं कुपोषित बच्चों के आवासीय परिसर में सहजन का पौध कराया जाय।नोडल अधिकारी ने कहा कि जन अभियान.2023 के साक्षी बनें। पौधरोपण की फोटो जरूर अपलोड करें। अभियान के तहत पौधरोपण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जनमानस की सहभागिता के लिए वेब पेज विकसित किया गया। इसके माध्यम से रोपित किए पौधों की फोटो अपलोड की जा सकती है। बैठक के दौरान अधीनस्थो को निर्देश दिए कि शासनादेश के अनुसार शतप्रतिशत वृक्षारोपण किया जाना जरूरी है और इसी के चलते सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण कर ली जायें।डीएफओ संजय विश्वाल ने बताया कि 22 जुलाई को रोपित किए जाने वाले पौधों का लक्ष्य की जानकारी देते हुए बताया कि वन विभाग ;दक्षिण खीरी ़ उत्तर खीरीद्ध 2098020ए पर्यावरण 227988एग्राम्य विकास 3536347ए राजस्व 297229ए पंचायतीराज 360559ए औद्योगिक विकास व उद्योग 26176ए नगर विकास 40531ए लोक निर्माण 20266ए जल शक्ति ;सिंचाई विभागद्ध 21110ए रेशम 37998ए कृषि 706763ए पशुपालन 14355ए सहकारिता 15723ए विद्युत 10994ए शिक्षा विभाग रू. माध्यमिक शिक्षा 21110ए बेसिक शिक्षा 34620ए प्रावधिक शिक्षा 9288ए उच्च शिक्षा 34620ए श्रम 3040ए स्वास्थ्य 20266ए परिवहन 2871ए रक्षा 50664ए उद्यान 4382244ए पुलिस विभाग से 4382244 पोध रोपित किए जाएंगे। बैठक का संचालन डीएफओ संजय विश्वाल ने किया। इस अवसर पर सीडीओ अनिल कुमार सिंहए डीएफओ दक्षिणी डीएफओ उत्तरीए एडीएम संजय सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने वृक्षारोपण की तैयारियों पर जनपद स्तर पर की तैयारियों एवं उसकी समीक्षा की विस्तृत जानकारी दी। जिले में आयुष वनए ग्राम वनए नंदनवनए नवग्रह वाटिका सहित पौधरोपण के लिए किए गए विशेष प्रयासों का जिक्र किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here