एलपीजीसीएल ने किया आयोजन, लोगों को मिला लाभ
ललितपुर। ललितपुर पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड में ई-सिक जागरूकता सत्र एवं मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। बताया गया है कि ललितपुर पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड में एक ईएसआईसी जागरूकता सत्र सह मुफ्त चिकित्सा शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 150 कामगारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ईएसआईसी अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को ई-सिक की विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की एवं कार्यकर्ताओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों का तत्काल समाधान भी किया। जागरूकता सत्र के उपरांत सभी उपस्थित लोगों का मुफ्त चिकित्सा परीक्षण किया गया तथा लगभग 150 कामगारों एवं कर्मचारियों को मुफ्त दवाइयां वितरित की गईं।
जिससे कार्यस्थल पर एक सकारात्मक एवं सहयोगी वातावरण का संचार हुआ। इस दौरान ईएसआईसी की ओर से मेडिकल ऑफिसर/प्रभारी डा. रचना पिपरी, आईएमओ डा. पुष्पेन्द्र कुमार, आईटी एवं मुख्य फार्मसिस्ट राजेन्द्र सिंह राठौर, एएनएम सुश्री सुनीता कुमारी, सहायक अशोक कुमार, सहायक संतोष कुमार, सहायक सुश्री सोना देवी, सहायक सुश्री ज्वाला देवी, एलपीजीसीएल से अध्यक्ष आलोक कुमार श्रीवास्तव, मानव संसाधन एवं प्रशासन उपाध्यक्ष अखिलेश खुरसवार, ईएचएस उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, डा. बी.के. सिंह, सुजीत चंद्रा, शंभूनाथ मिश्रा, त्रिभुवन नारायण तिवारी आदि मौजूद रहे। अंत में अधिकारियों ने ईएसआईसी के प्रति जागरूकता को बढ़ाया बल्कि स्वास्थ्य और कल्याण को भी सुदृढ़ किया।