ई रिक्शा चालकों को बेहोश कर ई रिक्शा चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

0
50

 

अवधनामा संवाददाता

दुबग्गा पुलिस को मिली सफलता 10 ई रिक्शे के अलावा कटे हुए ई रिक्शे भी बरामद
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के दक्षिण जोन की दुबग्गा पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दुबग्गा पुलिस ने तीन ऐसे जहर खुरान अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो ई रिक्शा पर सवारी बन कर बैठते थे और ई रिक्शा चालक को बातों में उलझा कर उसे नशीला पदार्थ खिलाकर रिक्शा चोरी कर लिया करते थे । दुबग्गा पुलिस के द्वारा दुबग्गा सब्जी मंडी गेट नंबर 4 के पास से मुखबिर की सूचना के आधार पर अतरौली हरदोई के रहने वाले राजू राजपूत और राईन नगर ठाकुरगंज के रहने वाले मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार करके उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो राजू राजपूत और आरिफ ने अपने तीसरे साथी सरफराजगंज ठाकुरगंज के रहने वाले साजिद अली का नाम भी बताया । पुलिस ने साजिद अली के ई रिक्शा गैरेज और मकान की तलाशी के दौरान गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से चोरी के 10 की रिक्शा, एक ई रिक्शा की चेसिस , एक मोबाइल फोन, वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली एक मोटर साइकिल और भारी मात्रा में ई-रिक्शा का कटा हुआ सामान बरामद किया है । इंस्पेक्टर दुबग्गा ज्ञानेंद्र सिंह की टीम के द्वारा पकड़े गए जहर खुरान ई-रिक्शा चोरों ने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से ई रिक्शा चालकों को खाद्य पदार्थ में नशीला पदार्थ पिलाकर ई-रिक्शा चोरी किए जाने की घटनाएं कुबूल की है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए राजू राजपूत और मो0 आरिफ ई रिक्शा चालकों को नशीला पदार्थ पिलाकर उनके ई रिक्शा चोरी करते थे और चोरी के रिक्शा साजिद अली सस्ते दामों में खरीद लिया करता था । अच्छी हालत के चोरी किए हुए रिक्शा के नंबर बदल कर साजिद उसे सस्ते दामों में खरीदने के बाद चलवाता था और अपने गैरेज में ही उनकी बैटरी को चार्ज करता था। पुलिस के अनुसार साजिद अली के सर्फ़राजगंज में स्थित मकान से कटे हुए रिक्शा का भारी मात्रा में सामान बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए जहरखुरानी ई रिक्शा चोर काफी शातिर किस्म के चोर हैं और इन लोगों के द्वारा शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इस तरह की तमाम वारदातों को अंजाम देने की बात कुबूल की गई है । पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए ई रिक्शा चोरों के पास बरामद हुए ई रिक्शो के संबंध में पुलिस उनके मालिकों का पता लगाने के साथ-साथ पुलिस ये भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गिरफ्तार किए गए जहर चोरों ने चोरी की और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है और इनके गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं। समझा जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए ज़हर खुरान ई रिक्शा चोरों से की गई पूछताछ के बाद कुछ और लोगों की गिरफ्तारियां भी हो सकती है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here