अवधनामा संवाददाता
सिद्धार्थनगर/ सोमवार के दिन लोटन कस्बे के अंतिम छोर पर घोघी पुल के पास चेकिंग के दौरान तमाम वाहनों का ई चालान किया गया। प्रभारी निरीक्षक चन्दन कुमार ने वाहन चालकों से कहा की दो पहिया व चार पहिया वाहन चलाते समय सावधानी जरूरी है मोटर साइकिल सलाते समय हेल्मेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगा कर गाड़ी चलाये तीन सवारी दो पहिया वाहन पर न बैठा कर चलाये हेल्मेट पहन कर ही मोटर साइकिल चालाये आप लोग ही सेफ रहेंगे। राकेश कुमार ने कहा की नशा करके गाडी नहीं चलाना चाहिए नशा करके गाडी चलाने में दुर्घटना होने की सम्भावना बनी रहती है।जो लोग कानून का पालन नहीं कर रहे है उन्हे रोक कर जांचकर कर ई चालान किया जा रहा है। उसके बाद थानाध्यक्ष ने एसबीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा को चेक किया गया तथा ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मी को आवश्यक निर्देश दिया तथा बैंक में लगें एलार्म एवं बैंक का निरीक्षण किया गया वाहन चेकिंग मे उप निरीक्षक बृज लाल,उप निरीक्षक राम स्वरूप, रिंकेश कुमार यादव,अजय कुमार ,आदि शामिल रहे।